T20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टीम की घोषणा, स्टार बॉलर की छुट्टी से फैंस हैरान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान पैट कमिंस इस विश्व कप में नजर नहीं आएंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यह मेगा टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 17 फरवरी से होगी. विश्व क्रिकेट की दिग्गज टीम ऑस्ट्रेलिया पहले ही अपनी संभावित टीम जारी कर चुकी थी, लेकिन अब फाइनल स्क्वाड सामने आने के साथ ही कुछ बड़े और चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले हैं.
विश्व कप में नजर नहीं आएंगे
टीम चयन की सबसे अहम खबर यह है कि अनुभवी तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान पैट कमिंस इस विश्व कप में नजर नहीं आएंगे. चोट से जूझ रहे कमिंस को पूरी तरह फिट होने के लिए अभी और समय चाहिए, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें अंतिम टीम से बाहर रखने का फैसला किया है. उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शियस को स्क्वाड में शामिल किया गया है, जो अपनी स्विंग गेंदबाजी और उपयोगी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
इसके अलावा, संभावित टीम में शामिल रहे मैट शॉर्ट को भी अंतिम 15 से बाहर कर दिया गया है. चयनकर्ताओं ने उनकी जगह मैट रेनशॉ पर भरोसा जताया है, जिन्होंने हाल के समय में सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, इस बार अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी टीम में जगह नहीं मिल सकी, जो ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है.
Australia have been forced to shuffle their squad for the #T20WorldCup with a pair of changes confirmed to their 15-player group 👀
— ICC (@ICC) January 31, 2026
Details 👇https://t.co/yec6uXtzAV
चयन समिति के प्रमुख टोनी डोडेमाइड ने क्या कहा?
टीम की घोषणा के बाद चयन समिति के प्रमुख टोनी डोडेमाइड ने कमिंस की गैरमौजूदगी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है और उनकी सेहत को प्राथमिकता देना जरूरी है. डोडेमाइड के मुताबिक, बेन ड्वार्शियस टीम के लिए एक संतुलित विकल्प हैं, जो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार फील्डिंग और निचले क्रम में उपयोगी रन भी दे सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मैट रेनशॉ ने हालिया दौर में ऑस्ट्रेलिया, क्वींसलैंड बुल्स और ब्रिस्बेन हीट के लिए सफेद गेंद क्रिकेट में अलग-अलग भूमिकाओं में खुद को साबित किया है. इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया. मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार युवा और अनुभव का बेहतरीन मिश्रण नजर आ रही है. बल्लेबाजी में ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड जैसे विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद हैं, जबकि गेंदबाजी की जिम्मेदारी हेज़लवुड, ज़म्पा और एलिस जैसे अनुभवी नामों पर होगी.
टी20 विश्व कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), कूपर कॉनॉली, टिम डेविड, जेवियर बार्टलेट, कैमरून ग्रीन, बेन ड्वार्शियस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, नाथन एलिस, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट कुहनेमैन, मैट रेनशॉ, एडम ज़म्पा, मार्कस स्टोइनिस.


