पाकिस्तान के मन में क्या? अंतिम वक्त में टाली 'वर्ल्डकप जर्सी' की लॉन्चिंग...विश्वकप में शामिल होने पर सस्पेंस

पाकिस्तान की टीम विश्व कप टीम के लिए 2 फरवरी की सुबह कोलंबो रवाना होगी. इसकी सभी व्यवस्थाएं पहले से पूरी कर ली गई हैं. हालांकि, इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अचानक राष्ट्रीय टीम की विश्व कप जर्सी (किट) के अनावरण कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः अगले महीने होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 को लेकर पाकिस्तान की स्थिति इन दिनों काफी अनिश्चित बनी हुई है. शनिवार को एक बड़ा अपडेट आया, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अचानक राष्ट्रीय टीम की विश्व कप जर्सी (किट) के अनावरण कार्यक्रम को रद्द कर दिया. यह कार्यक्रम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के टॉस के ठीक बाद होने वाला था. पीसीबी ने इसे अपरिहार्य परिस्थितियों का नाम दिया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक असल वजह विदेश मंत्रालय से औपचारिक मंजूरी न मिलना है.

अनिश्चितता का साया

पीसीबी अब तक कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहता, जिसे पाकिस्तान की भागीदारी की पुष्टि माना जा सके. बोर्ड ने आधिकारिक बयान में सिर्फ इतना कहा है कि वह सरकार के निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहा है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट का पूरा रोडमैप अब कूटनीतिक फैसलों पर टिका है, जो पीसीबी के हाथ में नहीं है. खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के लिए यह स्थिति पहले से ही व्यस्त शेड्यूल में अतिरिक्त तनाव पैदा कर रही है. टीम तैयारी पूरी तरह से कर रही है, मानो विश्व कप में खेलना तय हो, लेकिन अंतिम हरी झंडी न मिलने से हर तरफ अटकलें और चिंताएं बढ़ गई हैं. विदेश मंत्रालय सोमवार को अपना अंतिम फैसला सुना सकता है, जो इस मामले में निर्णायक साबित होगा.

यात्रा की तैयारी जारी

हालांकि अनिश्चितता बनी हुई है, लेकिन पीसीबी ने व्यावहारिक कदम उठाए हैं. सूत्रों के अनुसार, विश्व कप टीम के लिए 2 फरवरी की सुबह कोलंबो रवाना होने की सभी व्यवस्थाएं पहले से पूरी कर ली गई हैं. इससे टूर्नामेंट या 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले का बहिष्कार करने की किसी भी संभावना को लगभग नामुमकिन कर दिया गया है. एक सूत्र ने कहा, "पीसीबी ने कोलंबो के लिए उड़ान और अन्य इंतजाम फाइनल कर दिए हैं. ऐसे में बहिष्कार की बात दूर की कौड़ी लगती है."

बांग्लादेश के मुद्दे पर पाकिस्तान का रुख

यह सब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की सुरक्षा चिंताओं और आईसीसी के फैसलों से जुड़ा है. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पूरा समर्थन दिया था, लेकिन आईसीसी के अंदर अपनी स्थिति को नुकसान पहुंचाए बिना आगे कुछ नहीं कर सका. याद रहे कि बीसीसीआई, पीसीबी और आईसीसी के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता हुआ था, जिसमें 2027 तक भारत-पाकिस्तान के सभी आईसीसी मैच तटस्थ मैदानों पर खेलने का प्रावधान है. इस विश्व कप में पाकिस्तान के सारे मैच श्रीलंका में ही निर्धारित हैं, जिसमें क्वालीफाई करने पर फाइनल भी शामिल हो सकता है. ऐसे में बहिष्कार का कोई ठोस आधार नहीं दिखता.

पीसीबी सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा है, लेकिन तैयारी और यात्रा के प्लान से साफ है कि टीम विश्व कप में उतरने के लिए तैयार है. सोमवार का ऐलान अब सबकी नजरों में है, जो इस लंबे नाटक का अंत कर सकता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag