पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दी नई गीदड़ भभकी, भारत के खिलाफ मुकाबला खेलने से किया इनकार!

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर पकिस्तान ने विवादास्पद बयानबाजी शुरू कर दी है. पीसीबी ने भारत के साथ मैच नहीं खेलने की बात कही है. इस बयान को लेकर पकिस्तान ICC के निशाने पर आ गया है.

Sonee Srivastav

T20 World Cup 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बार फिर विवादास्पद बयानबाजी शुरू कर दी है. बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर उन्होंने बहिष्कार की धमकी दी है. हालांकि बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है, ऐसे ही अगर पकिस्तान अड़ा रहा तो वो भी वर्ल्ड कप से हाथ धो सकता है.

आईसीसी के फैसले पर पाकिस्तान का गुस्सा

बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत में अपने मैच न खेलने की मांग की थी. सुरक्षा कारण बताकर उन्होंने दूसरे देश में मैच शिफ्ट कराने की अपील की थी लेकिन आईसीसी ने इस मांग को ठुकरा दिया और बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर स्कॉटलैंड को जगह दे दी.

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस फैसले की कड़ी निंदा की. उन्होंने आईसीसी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और इसे 'अन्याय' बताया. नकवी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार से सलाह के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा.

भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार कर रहा पाकिस्तान 

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीसीबी भारत के खिलाफ 15 फरवरी को कोलंबो में होने वाले ग्रुप स्टेज मैच में हिस्सा न लेने पर विचार कर रहा है. यहां तक कि पूरे टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का विकल्प भी खुला रखा गया है. बता दें, ग्रुप ए में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. अगर पाकिस्तान मैच नहीं खेलता, तो यह मैच रद्द माना जाएगा और भारत को दो अंक मिल जाएंगे.

पकिस्तान को बहिष्कार पड़ेगा भारी  

अगर पकिस्तान बहिष्कार करता है तो पीसीबी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आईसीसी ने पहले ही कड़ी चेतावनी जारी कर दी है. टूर्नामेंट से हटने पर वित्तीय जुर्माना, एशिया कप से बाहर होना, द्विपक्षीय सीरीज पर रोक और पीएसएल के लिए विदेशी खिलाड़ियों के एनओसी न मिलना जैसे कदम उठाए जा सकते हैं.

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के समझौते के तहत दोनों देश तटस्थ स्थान पर खेलते हैं, लेकिन अब यह विवाद नई चुनौती खड़ी कर रहा है. पाकिस्तान की यह धमकी ज्यादातर बयानबाजी लग रही है, क्योंकि आईसीसी के दबाव में पीसीबी को पीछे हटना पड़ सकता है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag