न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों से बाहर हुए तिलक वर्मा, वर्ल्ड कप को लेकर भी मंडराया खतरा! BCCI ने दिया अपडेट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैच खेले जा चुके है. बचे हुए 2 मैचो से तिलक वर्मा को बाहर कर दिया गया है. ऐसे में आगामी वर्ल्ड कप को लेकर भी खतरा मंडरा रहा है.

IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा पेट में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर हो गए हैं. इस महीने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान हैदराबाद के लिए खेलते समय उन्हें अंडकोष में तेज दर्द हुआ था. इसके बाद अस्पताल में भर्ती होने और सफल सर्जरी के बाद वे अब बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं.
वर्मा को लेकर BCCI का ताजा अपडेट
बीसीसीआई ने सोमवार को बताया कि तिलक ने शारीरिक ट्रेनिंग फिर शुरू कर दी है और उनकी रिकवरी अच्छी चल रही है. लेकिन मैच फिटनेस के लिए उन्हें और समय चाहिए. इसलिए वे पूरी सीरीज से बाहर रहेंगे.
श्रेयस अय्यर, जो पहले तीन मैचों के लिए तिलक की जगह आए थे, अब आखिरी दो मैचों के लिए भी टीम में बने रहेंगे. तिलक 3 फरवरी को मुंबई में टीम से जुड़ेंगे, जो टी20 विश्व कप 2026 के वार्म-अप मैचों से पहले होगा.
🚨Tilak Varma set to remain unavailable for the ongoing #INDvNZ T20Is
Sidelined for the first three matches following a surgery, he is expected to be fit for the #T20WorldCup
ICYDK: Shreyas Iyer, Tilak's stand-in, is set to continue with the squad pic.twitter.com/InEA5vhkMe— Cricbuzz (@cricbuzz) January 26, 2026
विश्व कप पर सवाल
तिलक की यह अनुपस्थिति भारत के लिए चिंता की बात है, क्योंकि टी20 विश्व कप 2026 में वे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उनकी वापसी में देरी से टीम प्रबंधन के सामने चुनौती बढ़ गई है. फैंस को डर है कि विश्व कप से पहले उनकी फिटनेस पूरी तरह ठीक हो पाएगी या नहीं.
तिलक मध्य क्रम में मजबूत विकल्प हैं और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी टीम को संतुलन देती है. अगर वे समय पर फिट नहीं हुए तो टीम को कोई दूसरा विकल्प ढूंढना पड़ेगा.
ईशान किशन की धमाकेदार फॉर्म
इस बीच ईशान किशन ने मौके का शानदार फायदा उठाया है. उन्होंने तीन पारियों में 224 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए. दूसरे टी20 में उन्होंने 32 गेंदों पर 76 रन ठोके, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे. भारत ने 209 रनों का लक्ष्य सिर्फ 15.2 ओवर में हासिल कर लिया.
किशन की फॉर्म ने प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की कर दी है, जिससे टीम संतुलन पर असर पड़ सकता है. अब टीम प्रबंधन को फैसला करना होगा कि विश्व कप में किसे प्राथमिकता देनी है.
टीम में बदलाव की संभावना
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैचों में श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है, लेकिन किशन की शानदार फॉर्म के आगे उनका प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है. यह सीरीज भारतीय टीम के लिए विश्व कप की तैयारी का अहम हिस्सा है.


