क्या अभिषेक शर्मा के बल्ले में है स्प्रिंग? मैच खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के प्लेयर्स चेक करने लगे बैट, वीडियो हुआ वायरल

रविवार को गुहावटी में खेले गए तीसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अभिषेक के बल्ले की जांच ककर रहे हैं.

Sonee Srivastav

IND vs NZ 3rd T20I: रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया. गुहावटी में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल कर सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है. मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसकी चर्चा चारो तरफ हो रही है. 

अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड खिलाफ एक कारनामा किया, मात्र 14 गेंदों में उन्होंने अर्धशतक जड़कर ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रिकॉर्ड हासिल करने के अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों द्वारा उनके बल्ले का निरीक्षण करते हुए भी देखा गया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

गुवाहाटी में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन 

तीसरे टी20 मैच में गुवाहाटी के मैदान पर अभिषेक शर्मा ने कमाल कर दिया. 154 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में नाबाद 68 रन ठोक दिए. इसमें 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया, जो भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. केवल युवराज सिंह का 12 गेंदों वाला रिकॉर्ड इससे आगे है.

पारी में कोई डॉट बॉल नहीं

अभिषेक ने पूरी पारी में एक भी गेंद पर डॉट नहीं खेला. हर गेंद पर जोरदार प्रहार किए, जिससे भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने सभी को हैरान कर दिया.

न्यूजीलैंड खिलाड़ियों का मजाकिया जांच

मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर, डेवोन कॉनवे और जैकब डफी अभिषेक के बल्ले को ध्यान से देखते दिखे. उनके चेहरों पर मुस्कान थी. यह नजारा वायरल हो गया. ऐसा लग रहा था जैसे वे जांच रहे हों कि बल्ले में स्प्रिंग तो नहीं लगी.

यह दृश्य 2003 विश्व कप फाइनल में रिकी पोंटिंग की पारी के दौरान फैली "स्प्रिंग बैट" वाली पुरानी अफवाह की याद दिलाता है. असल में यह खिलाड़ियों का मजाकिया अंदाज था.
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag