भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप खेलने को तैयार पकिस्तान, प्रधानमंत्री से 30 मिनट की बैठक के बाद नकवी ने की घोषणा
भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर पकिस्तान ने हामी भर दी है. पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि पकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार है.

T20 World Cup 2026: भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर पकिस्तान ने हामी भर दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि पकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार है. उन्होंने यह निर्णय प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकत के बाद ली है.
पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश के बाद पकिस्तान को लेकर खबरें आ रही थी कि शायद पकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा. हालांकि नकवी ने अब साफ कर दिया है कि श्रीलंका में भारत और पकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी.
बैठक के बाद मोहसिन नकवी का बयान
पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने आज प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से इस्लामाबाद में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 30 मिनट तक बातचीत की. इस बैठक में टी20 विश्व कप में खेलने या न खेलने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक के बाद मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री के साथ सार्थक बातचीत हुई. उन्होंने आईसीसी से जुड़े सभी मुद्दों की जानकारी दी.
प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी विकल्पों को ध्यान में रखकर मामले को सुलझाया जाए. अंतिम फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार तक लिया जाएगा. इससे साफ है कि पाकिस्तान टीम विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए तैयार नजर आ रही है, लेकिन आधिकारिक घोषणा जल्द होने वाली है.
पहले ही हो चुका टीम का ऐलान
इस बीच पीसीबी ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम की घोषणा कर दी है. सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया है. टीम में बाबर आजम की वापसी हुई है, जो पिछले कुछ समय से टी20 फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे थे.
तीन विकेटकीपर ख्वाजा मोहम्मद नफे, साहिबजादा फरहान और उस्मान खान शामिल हैं. यह टीम मजबूत दिख रही है, लेकिन भागीदारी का अंतिम फैसला सरकार की मंजूरी पर निर्भर है.
पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टी20 टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज,नसीम शाह, मोहम्मद सलमान मिर्जा, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक.


