'मुझे लोग गाली दे...,' बांग्लादेश का समर्थन करना पाकिस्तानी कोच को पड़ा भारी, डिलीट करना पड़ा पोस्ट

पाकिस्तान के पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने बांग्लादेश के समर्थन में किया अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है. इस पोस्ट में उन्होंने ICC से कई बड़े सवाल किया था.

Sonee Srivastav

T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बांग्लादेश को हटाए जाने के फैसले पर सवाल उठाया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है. उन्होंने खुलासा किया कि एक साधारण सवाल पूछने पर उन्हें ऑनलाइन इतना दुर्व्यवहार और गालियां मिली कि उन्होंने इसे "यौन उत्पीड़न" जैसा बताया. 

गिलेस्पी का ICC से सवाल 

गिलेस्पी ने हटाए गए पोस्ट में आईसीसी से पूछा था कि बांग्लादेश को भारत के बाहर मैच खेलने की अनुमति क्यों नहीं दी गई? उन्होंने पुरानी घटना याद दिलाई, जब भारत ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच नहीं खेले और बांग्लादेश को तटस्थ स्थान पर खेलने की छूट मिली थी. 

उनका इरादा फैसले के नियमों को समझना था, न कि किसी को निशाना बनाना. गिलेस्पी जैसे अनुभवी खिलाड़ी अक्सर ऐसे सवालों से क्रिकेट की नीतियों पर रोशनी डालते हैं, लेकिन इस बार प्रतिक्रिया ने उन्हें चुप करा दिया.

ऑनलाइन दुर्व्यवहार के कारण डिलीट किया पोस्ट 

पोस्ट के बाद 50 वर्षीय गिलेस्पी को भारी आलोचना और अपशब्दों का सामना करना पड़ा. एक यूजर के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया, "क्योंकि एक साधारण सवाल पूछने पर मुझे गालियां मिली, इसलिए." इस दुर्व्यवहार से परेशान होकर उन्होंने ट्वीट हटा दिया. 

उन्होंने इसे स्पष्ट रूप से ऑनलाइन उत्पीड़न बताया. सोशल मीडिया पर ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जहां लोग बिना सोचे-समझे हमला बोल देते हैं, जिससे स्वस्थ चर्चा मुश्किल हो जाती है. कई पूर्व क्रिकेटर अब अपनी राय साझा करने से पहले दो बार सोचते हैं.

बीसीबी को लेकर आईसीसी का फैसला

आईसीसी ने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की चिंताओं के बावजूद स्कॉटलैंड को उनकी जगह शामिल किया. बीसीबी ने सुरक्षा कारणों से भारत में मैच न खेलने और तटस्थ स्थान जैसे श्रीलंका पर शिफ्ट करने की मांग की थी. तीन सप्ताह की लंबी बातचीत के बाद आईसीसी ने कहा कि स्वतंत्र सुरक्षा आकलन में कोई वास्तविक खतरा नहीं पाया गया. टूर्नामेंट के शेड्यूल को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया.

आईसीसी ने विस्तृत सुरक्षा योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि टीम, अधिकारी और फैंस सुरक्षित रहेंगे. इस फैसले से क्रिकेट की एकरूपता बनी रहेगी, लेकिन बांग्लादेश के फैंस निराश हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag