दिन गर्म, रातें ठंडी...दिल्ली में बदल रहा मौसम का मिजाज, मंगलवार को गरज के साथ बारिश का अनुमान, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की सुबह ठंडी रही, दिन में हल्की गर्माहट आई. आईएमडी ने मंगलवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से ठंड बढ़ सकती है और बारिश से प्रदूषण में राहत की उम्मीद है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस की शुरुआत ठंडी सुबह के साथ हुई, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मौसम में हल्की गर्माहट महसूस की गई. हालांकि ठंड का असर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ. मौसम में इस बदलाव को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जो संभावित बारिश और गरज-चमक की चेतावनी देता है.

मंगलवार को बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश के साथ गरज-चमक होने की संभावना है. उत्तरी भारत की ओर बढ़ रहे एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली के मौसम में यह बदलाव देखने को मिल सकता है. सुबह से लेकर दोपहर के पहले तक तेज हवाएं चलने, बिजली चमकने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं.

दिन गर्म, रातें रहीं सर्द

सोमवार को दिल्ली में तापमान का मिला-जुला असर देखने को मिला. दिन के समय तापमान में वृद्धि दर्ज की गई, जिससे दोपहर अपेक्षाकृत गर्म रही, लेकिन रात होते-होते ठंड ने फिर से जोर पकड़ लिया. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक रहा और पिछले दिन के मुकाबले करीब पांच डिग्री ज्यादा था.

अलग-अलग इलाकों में तापमान में अंतर

पालम क्षेत्र में अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से कुछ कम रहा. वहीं लोदी रोड, रिज और आयानगर जैसे इलाकों में अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह सभी इलाकों में औसत से नीचे रहा. आयानगर में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री और रिज में 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे रात में ठिठुरन बनी रही.

मंगलवार को ठंड बढ़ने के आसार

आईएमडी के अनुसार, मंगलवार को न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. बादलों और बारिश के चलते दिन में भी ठंड महसूस हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि यह इस मौसम का दूसरा तीव्र पश्चिमी विक्षोभ है, जो हल्की से मध्यम बारिश लेकर आएगा.

प्रदूषण बढ़ा, एक्यूआई पहुंचा खराब स्तर पर

मौसम के साथ-साथ वायु गुणवत्ता भी चिंता का विषय बनी हुई है. सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 241 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. शाम के समय 23 स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता खराब, 13 पर मध्यम और तीन स्टेशनों पर बहुत खराब स्तर पर रही.

जहांगीरपुरी में सबसे ज्यादा प्रदूषण

जहांगीरपुरी में एक्यूआई 321 दर्ज किया गया, जो उस समय दिल्ली में सबसे अधिक था. हालांकि मौसम विभाग को उम्मीद है कि बारिश होने से प्रदूषण के स्तर में कुछ राहत मिल सकती है.

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

वायु गुणवत्ता चेतावनी प्रणाली के अनुसार, 27 और 28 जनवरी को दिल्ली की हवा ‘मध्यम’ श्रेणी में रह सकती है, लेकिन 29 जनवरी को एक बार फिर प्रदूषण बढ़ने की आशंका है. मौसम और प्रदूषण दोनों पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag