दिल्ली में मौसम ने बदली चाल, हल्की बारिश के बाद गरज के साथ बारिश की चेतावनी

दिल्ली में शुक्रवार की सुबह हल्की बारिश के साथ मौसम ने करवट ली. सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम विभाग ने दिनभर गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जारी किया है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट और वायु गुणवत्ता में हल्के सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह हल्की बारिश के साथ हुई, जिससे मौसम में बदलाव के संकेत मिले. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिनभर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

हालांकि, सुबह की बौछारों से धुंध और गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन वायु गुणवत्ता अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया.

सुबह हल्की बारिश दिन में और बौछारों का अनुमान

आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार तड़के से दोपहर तक हल्की बारिश के एक या दो दौर हो सकते हैं. इस दौरान गरज, बिजली चमकने और 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. अधिकारियों का कहना है कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है.

धुंध से राहत, लेकिन हवा अब भी खराब

हल्की बारिश और गरज के साथ हुई बौछार से दिल्ली में लंबे समय से छाई धुंध से कुछ राहत मिली है. इसके बावजूद, सीपीसीबी के मुताबिक सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 297 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.

इन इलाकों में वायु गुणवत्ता ज्यादा खराब

सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ है. आनंद विहार में एक्यूआई 317, अशोक विहार में 335, वजीरपुर में 351, पंजाबी बाग में 326, आरके पुरम में 315, बावाना में 342, आईटीओ में 266, चांदनी चौक में 326 और द्वारका सेक्टर-8 में 316 दर्ज किया गया.

सुबह का तापमान 16.4 डिग्री के करीब

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान करीब 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. एक्यूआई वर्गीकरण के अनुसार, 0–50 'अच्छा', 51–100 ‘संतोषजनक’, 101–200 'मध्यम', 201–300 खराब', 301–400 'बहुत खराब' और 401–500 'गंभीर' श्रेणी में आता है.

गुरुवार रहा जनवरी का सबसे गर्म दिन

गुरुवार को दिल्ली में असामान्य गर्मी देखने को मिली. अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से लगभग सात डिग्री अधिक था. यह पिछले सात वर्षों में जनवरी का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "साल के इस समय पश्चिमी हवाएँ ठंडी होती हैं, जबकि पूर्वी हवाएँ गर्म होती हैं." अधिकारियों के अनुसार, लगातार चल रही गर्म पूर्वी हवाओं और साफ आसमान के कारण धूप के घंटे बढ़ गए, जिससे तापमान में इजाफा हुआ.

तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को कई बार बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18–20 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को 16–18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

आईएमडी ने शहर भर में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों ने कहा, "म्शुक्रवार की दोपहर या शाम के आसपास हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है." साथ ही, लोगों को तेज हवाओं और स्थानीय गरज-चमक के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

बारिश से एक्यूआई में सुधार की उम्मीद

बादल छाए रहने और बारिश के चलते शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी रह सकती है. हालांकि, अगर मौसम पूर्वानुमान सही साबित होता है तो शनिवार तक एक्यूआई में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag