झांसी परेड ग्राउण्ड में संपन्न हुआ गणतंत्र दिवस, 240 महिला आरक्षी,10 टोली कमाण्डर, 03 परेड कमाण्डर ने लिया हिस्सा

झांसी में गणतंत्र दिवस 77वीं वर्षगांठ महिला पुलिस परेड, मिशन शक्ति वाहनों और परेड कमाण्डरों के नेतृत्व में भव्य तरीके से मनाई गई. उत्कृष्ट सेवा के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

झांसीः राष्ट्र की वीरता, शौर्य एवं गौरव की प्रतीक तथा इतिहास में अमिट हस्ताक्षर करने वाली वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की पावन भूमि पर स्थित पुलिस लाइन झांसी में भारत के लोकतंत्र की अजेयता तथा देश की एकता एवं अखंडता को समर्पित राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगाँठ अत्यंत गरिमामय, भव्य एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाई गई.

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक झांसी आकाश कुलहरि के कुशल मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में सम्पूर्ण महिला पुलिस बल द्वारा ऐतिहासिक एवं अनुशासित परेड का आयोजन किया गया, जो महिला सशक्तिकरण एवं नारी स्वावलंबन का सशक्त प्रतीक रही.

10 टोलियों ने दी सलामी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सभापति विधान परिषद उत्तर प्रदेश कुंवर मानवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया. तत्पश्चात पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित 10 टोलियों की महिला पुलिसकर्मियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. माननीय मुख्य अतिथि महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया, जिसके उपरांत परेड द्वारा लयबद्ध हर्ष फायर किया गया.

इस भव्य परेड में 03 परेड कमाण्डर, 10 टोली कमाण्डर सहित कुल 253 महिला पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. परेड के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता एवं नारी स्वाभिमान का प्रभावी संदेश दिया गया. इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति वाहन दस्ता, यू०पी०-112, फायर सर्विस, रेडियो शाखा, श्वान दल, स्वाट टीम, महिला शक्ति मोबाइल तथा मोटर साइकिल दस्ता द्वारा क्रमशः मंच के समक्ष मार्च-पास्ट कर मंचासीन माननीय मुख्य अतिथि महोदय को मान प्रणाम किया गया.

परेड का नेतृत्व प्रथम परेड कमाण्डर के रूप में असमा वकार क्षेत्राधिकारी टहरौली द्वितीय परेड कमाण्डर के रूप में किरन रावत तथा तृतीय परेड कमाण्डर के रूप में नीलेश कुमारी द्वारा किया गया.

इन पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा एवं सराहनीय योगदान के लिए वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार विनोद कुमार को डीजी कारागार प्रशस्ति चिन्ह (गोल्ड मेडल) प्रतिसार निरीक्षक पन्नालाल मौर्य को अति उत्कृष्ट सेवा मेडल, निरीक्षक कुलदीप तिवारी को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं प्रमाण पत्र (स्क्रॉल), गणेश शंकर शुक्ला को अति उत्कृष्ट सेवा मेडल तथाअवधेश कुमार को अति उत्कृष्ट सेवा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित 05 राजपत्रित अधिकारियों तथा 12 अराजपत्रित अधिकारियों/कर्मचारियों को जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने, अपराधों के सफल अनावरण, अपराध रोकथाम, माल-मुकदमाती के प्रभावी निस्तारण एवं माननीय न्यायालय में सशक्त पैरवी के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

जनपद में संचालित पीआरवी वाहन संख्या 0363 द्वारा घटनाओं की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए उत्कृष्ट रिस्पॉन्स बनाए रखने हेतु उक्त पीआरवी पर नियुक्त कमाण्डर रिजवाना उल्ल खां, कमांडर संजय कुमार, सब कमाण्डर दिलीप शर्मा, सब कमाण्डर आरक्षी 1128 दिनेश कुमार, घनश्यामदास एवं कैलाशनाथ को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया.

ये महानुभाव रहे उपस्थित

उक्त कार्यक्रम में मण्डलायुक्त झांसी बिमल कुमार दुबे, पुलिस महानिरीक्षक झांसी आकाश कुलहरि, जिलाधिकारी झांसी मृदुल चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही. राष्ट्रपति सम्मान से विभूषित शिक्षाविद् नीति शास्त्री द्वारा उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया. साथ ही कार्यक्रम में अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, पत्रकार बंधु, बड़ी संख्या में उपस्थित आमजन तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता कर आयोजन की गरिमा को और अधिक बढ़ाया.

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, झांसी अरविन्द कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय, झांसी में ध्वजारोहण किया गया. साथ ही जनपद के समस्त थाना एवं कार्यालयों में उत्साह, उल्लास एवं गरिमामय वातावरण में गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag