वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, इन दो खिलाड़ियों को मिला पहली बार मौका

टी20 विश्व कप 2026 के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इसमें दो नए खिलाड़ियों को मौका मिला है. साथ ही कुछ अनुभवी खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए हैं.

Sonee Srivastav

T20 World Cup 2026: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. कप्तान शाई होप की अगुवाई में यह टीम काफी अनुभवी और संतुलित दिख रही है. दो बार की चैंपियन टीम में दो नए खिलाड़ियों क्वेंटिन सैंपसन और मैथ्यू फोर्ड को पहली बार मौका मिला है. 

टीम में कई पावरफुल खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं, जबकि कुछ अनुभवी खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए हैं. बता दें कि यह टीम आक्रामक बल्लेबाजी, मजबूत स्पिन और विविध पेस अटैक के साथ खिताब की मजबूत दावेदार बन सकती है.

नए खिलाड़ियों पर नजर

25 वर्षीय क्वेंटिन सैंपसन गुयाना के आक्रामक बल्लेबाज हैं. उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था. सीपीएल 2025 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए उन्होंने नौ पारियों में 241 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 151.57 का रहा. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा.

दूसरे नए खिलाड़ी मैथ्यू फोर्ड तेज गेंदबाज हैं. वे पेस अटैक को गहराई देंगे. शमर जोसेफ भी टीम में हैं, जिनका हालिया प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन उनकी गति और क्षमता पर भरोसा जताया गया है. 

एविन लुईस और अल्जारी जोसेफ हुए बाहर 

टीम में जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज, अकेल हुसैन और गुडाकेश मोती जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. स्पिन विभाग मजबूत है, जबकि पेस में होल्डर, फोर्ड, जोसेफ और जेडन सील्स हैं. 

दो साल पहले घरेलू विश्व कप में खेलने वाले 11 खिलाड़ी इस टीम में हैं. हालांकि, एविन लुईस और अल्जारी जोसेफ चोट के कारण बाहर हो गए है. बता दें कि SA20 और अन्य लीग की वजह से कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, लेकिन अब वे फिट और तैयार हैं.

पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ 

वेस्टइंडीज को ग्रुप सी में इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, नेपाल और इटली के साथ रखा गया है. वे टूर्नामेंट का पहला मैच 7 फरवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलेंगे. यह वही मैदान है जहां उन्होंने पिछले विश्व कप में जीत हासिल की थी. फैंस को उम्मीद है कि यह टीम पुरानी यादें ताजा करेगी और नया इतिहास रचेगी.

वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टी20 टीम

शाई होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, क्वेंटिन सैम्पसन, अकेल हुसैन, गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ, जेडन सील्स, मैथ्यू फोर्ड.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag