score Card

ट्रम्प बनाम मर्डोक: एपस्टीन स्टोरी पर WSJ को ट्रम्प की कानूनी चेतावनी

डोनाल्ड ट्रम्प ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की एपस्टीन पर रिपोर्ट को "फर्जी खबर" बताते हुए रूपर्ट मर्डोक, न्यूज़कॉर्प और WSJ पर मुकदमा करने की धमकी दी है. ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने पहले ही पत्र को फर्जी बताया था, बावजूद इसके रिपोर्ट प्रकाशित की गई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक और उनके स्वामित्व वाले वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई. WSJ द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में ट्रंप और कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के कथित संबंधों का जिक्र किया गया था, जिस पर ट्रंप ने तीखी आपत्ति जताई और “फर्जी खबर” बताते हुए WSJ, न्यूज़कॉर्प और मर्डोक पर मुकदमा करने की धमकी दी.

यह विवाद WSJ की उस रिपोर्ट से जुड़ा है, जिसमें एक कथित पत्र प्रकाशित किया गया था. यह पत्र एपस्टीन के 50वें जन्मदिन (2003) के अवसर पर भेजा गया था और इसमें डोनाल्ड ट्रंप समेत कई दोस्तों के हस्ताक्षर बताए गए थे. ट्रंप के कथित हस्ताक्षर वाला संदेश एक टाइप किया हुआ मज़ाकिया संवाद था, जो एक नग्न महिला की आकृति के भीतर लिखा गया था. महिला की जघन रेखा की जगह ट्रंप के हस्ताक्षर बनाए गए थे, जिसे आपत्तिजनक बताया गया.

रूपर्ट मर्डोक पर भड़के ट्रम्प

ट्रंप ने इस रिपोर्ट को "दुर्भावनापूर्ण और झूठी" करार देते हुए ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मैंने व्यक्तिगत रूप से रूपर्ट मर्डोक और वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया था कि यह पत्र फर्जी है. अगर वे इसे प्रकाशित करते हैं, तो मैं उन पर मुकदमा करूंगा.” उन्होंने यह भी दावा किया कि WSJ की संपादक एम्मा टकर को भी यह बात सीधे तौर पर बता दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे अनदेखा करते हुए रिपोर्ट प्रकाशित की.

ट्रम्प ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

ट्रंप ने आगे कहा, “श्री मर्डोक ने कहा था कि वह इसे देखेंगे, लेकिन स्पष्ट रूप से उनके पास ऐसा करने की शक्ति नहीं थी. अब राष्ट्रपति ट्रंप शीघ्र ही WSJ, न्यूज़कॉर्प और रूपर्ट मर्डोक पर मुकदमा करेंगे.” WSJ की यह रिपोर्ट एपस्टीन से जुड़े एक एल्बम पर आधारित थी, जो जांचकर्ताओं द्वारा 2006 में उनकी पहली गिरफ्तारी से पहले संकलित किया गया था. इसमें एपस्टीन के जन्मदिन पर भेजे गए कई संदेशों का विवरण था, जिसमें ट्रंप का संदिग्ध पत्र भी शामिल था.

WSJ ने छापा एपस्टीन से जुड़ा फर्जी पत्र?

रिपोर्ट में ट्रंप का इंटरव्यू भी शामिल किया गया है, जिसमें उन्होंने इस पत्र को पूरी तरह से फर्जी बताया. ट्रंप ने कहा, “मैंने कभी जीवन में कोई चित्र नहीं बनाया. मैं महिलाओं की ड्रॉइंग नहीं करता. यह मेरी भाषा नहीं है, न मेरे शब्द हैं.” यह विवाद ऐसे समय में आया है जब मर्डोक पहले से ही डोमिनियन वोटिंग सिस्टम्स द्वारा दायर 1.6 अरब डॉलर के मानहानि मुकदमे का सामना कर रहे हैं, जिसमें फॉक्स न्यूज़ के शीर्ष एंकरों और खुद मर्डोक की संभावित गवाही शामिल है. ट्रंप के नए कानूनी कदम इस विवाद को और तेज़ कर सकते हैं.

calender
18 July 2025, 09:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag