मुंबई में सिलेंडर विस्फोट से ढही इमारत, 7 लोग घायल, बचाव कार्य जारी
मुंबई में एक चॉल की इमारत का हिस्सा ढहने से कम से कम सात लोग घायल हो गए हैं. अब तक 12 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

मुंबई के भारत नगर इलाके में एक चॉल की इमारत का हिस्सा ढहने से कम से कम सात लोग घायल हो गए हैं, जबकि कई अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. मुंबई पुलिस ने बताया कि राहत और बचाव अभियान तेज़ी से जारी है.
12 लोगों को मलबे से निकाला गया
रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 12 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया गया है.
Mumbai | So far, 12 people rescued from under the debris have been admitted to the nearest hospital, where they are undergoing treatment. The incident occurred at 7:50 am today. According to the initial investigation, a cylinder blast took place in the building, after which some… https://t.co/UxOgRxbm1h
— ANI (@ANI) July 18, 2025
सुबह लगभग 7:50 की घटना
यह हादसा सुबह लगभग 7:50 बजे हुआ. प्रारंभिक जांच के अनुसार, इमारत में सिलेंडर विस्फोट के चलते कुछ हिस्से अचानक गिर गए. फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस और बीएमसी की टीमें मौके पर मौजूद हैं और संयुक्त रूप से राहत कार्य में लगी हुई हैं.


