score Card

मुंबई में सिलेंडर विस्फोट से ढही इमारत, 7 लोग घायल, बचाव कार्य जारी

मुंबई में एक चॉल की इमारत का हिस्सा ढहने से कम से कम सात लोग घायल हो गए हैं. अब तक 12 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मुंबई के भारत नगर इलाके में एक चॉल की इमारत का हिस्सा ढहने से कम से कम सात लोग घायल हो गए हैं, जबकि कई अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. मुंबई पुलिस ने बताया कि राहत और बचाव अभियान तेज़ी से जारी है.

12 लोगों को मलबे से निकाला गया

रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 12 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया गया है.

सुबह लगभग 7:50 की घटना

यह हादसा सुबह लगभग 7:50 बजे हुआ. प्रारंभिक जांच के अनुसार, इमारत में सिलेंडर विस्फोट के चलते कुछ हिस्से अचानक गिर गए. फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस और बीएमसी की टीमें मौके पर मौजूद हैं और संयुक्त रूप से राहत कार्य में लगी हुई हैं.

calender
18 July 2025, 09:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag