score Card

Video: भाभी जी आप ठीक तो हैं...? भैंस पर चढ़कर गुलाबी साड़ी में जो ठुमके लगाए कि हिल गया इंटरनेट!

गुलाबी साड़ी में सजी भाभी जी का भैंस पर चढ़कर ठुमके लगाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसे देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.

Viral video: सोशल मीडिया की दुनिया में कई अनगिनत वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ नजारें ऐसे होते हैं जो देखते ही देखते इंटरनेट पर धमाका कर देते हैं. हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो इसी श्रेणी में आता है, जिसमें भाभी जी ने अपने ठुमकों से ऐसा तमाशा खड़ा कर दिया कि भैंस, पति और दर्शक- तीनों ही सकते में आ गए.

वीडियो में गुलाबी साड़ी पहने भाभी ना केवल सजी-धजी नजर आ रही हैं, बल्कि सीधे भैंस पर चढ़कर मस्त-मस्त ठुमके भी लगा रही हैं. इंटरनेट पर इसे देखकर लोग पेट पकड़कर हंस रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स माथा पीट रहे हैं कि लाइक और व्यूज़ के चक्कर में लोग अब क्या-क्या करेंगे!

भैंस पर सवार होकर ठुमके लगाती भाभी

वायरल वीडियो में भाभी जी बिना किसी हिचकिचाहट के भैंस की पीठ पर खड़े होकर जमकर डांस कर रही हैं. भैंस का हावभाव देखकर लगता है जैसे वो मन ही मन कह रही हो- 'मेरा तो आज बंटाधार हो गया!' इस बीच, नीचे खड़े पति का चेहरा किसी बॉलीवुड कॉमेडी सीन जैसा नजर आता है, मानो सोच रहे हों- ये नीचे कब उतरेगी? वरना भैंस से सीधी लड़ाई हो जाएगी.

इंटरनेट पर मचा तूफान

इस अनोखे डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंसी का बवंडर खड़ा कर दिया है. कई यूजर्स इसे ‘कॉमेडी का सुपरहिट सीन’ बता रहे हैं. वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि भाभी का डांस लेवल इतना हाई है कि अब बॉलीवुड के आइटम सॉन्ग भी फीके पड़ जाएं.

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट @ChapraZila से शेयर किया गया है, जिसे लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. यूजर्स जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं- एक यूजर ने लिखा- जब तक देश में रील कल्चर है, लोग पागल बनते रहेंगे. दूसरे ने लिखा- अरे बहन, थम जा यार! वहीं तीसरे ने चेतावनी दी- एक बार अगर भैंस पगला गई, तो सारा खेल बिगड़ जाएगा.

लोगों के मुताबिक, ये वीडियो दिनभर की टेंशन मिटाने के लिए काफी है. कुछ ने तो इसे ‘साल का सबसे मजेदार वीडियो’ भी करार दे दिया है. भाभी के इस ‘भैंस पर डांस’ शो ने साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अब सिर्फ टैलेंट ही नहीं, बल्कि हटके आइडिया भी चाहिए.

calender
12 August 2025, 08:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag