score Card

प्रशांत महासागर में खून जैसी लाल चमक! जांच में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

प्रशांत महासागर में दिखी लाल चमक ने लोगों को डरा दिया, लेकिन जांच में पता चला कि यह चीन के मछली पकड़ने वाले जहाजों की LED लाइट्स थीं, जो जायंट स्क्विड शिकार के लिए इस्तेमाल हो रही थीं.

प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ान भर रहे एक विमान के पायलट ने जब नीचे नजर डाली, तो उसने एक हैरान कर देने वाला दृश्य देखा. समुद्र का एक बड़ा हिस्सा लाल रंग की रोशनी से जगमगा रहा था. यह नजारा इतना अनोखा और डर पैदा करने वाला था कि इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए.

पहली नजर में लोगों को लगा कि शायद समुद्र के भीतर कोई ज्वालामुखी सक्रिय हो गया है या फिर कोई बड़ी प्राकृतिक आपदा आ गई है. लेकिन जब इस अजीब रोशनी की जांच की गई, तो सच्चाई कुछ और ही निकली. यह लाल चमक किसी प्राकृतिक कारण से नहीं, बल्कि चीन के मछली पकड़ने वाले जहाजों पर लगी एलईडी लाइट्स की वजह से थी, जो रात के अंधेरे में जायंट स्क्विड का शिकार कर रहे थे.

जायंट स्क्विड पकड़ने की खास तकनीक

दरअसल, चीन के बड़े मछली पकड़ने वाले जहाज ‘जायंट स्क्विड फिशिंग’ के लिए एक खास तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. इन जहाजों पर सैकड़ों की संख्या में तेज लाल एलईडी लाइट्स लगी होती हैं. इन लाइट्स की रोशनी की तरंगें जायंट स्क्विड को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. स्क्विड इस रोशनी को भोजन का संकेत समझते हैं और धीरे-धीरे जहाजों के पास आ जाते हैं. रात के समय जब कई जहाज एक साथ इस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, तो समुद्र का पूरा इलाका लाल रंग से ढक जाता है. ऊपर से देखने पर ऐसा लगता है मानो समुद्र खून से भर गया हो.

अंतरिक्ष से भी दिखा लाल सागर

इस अनोखे दृश्य को केवल पायलट ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष से भी देखा गया है. नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने भी समुद्र में चमकती लाल रोशनियों का वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में खुले समुद्र में लाल-लाल बिंदु साफ दिखाई देते हैं, जो चीन के विशाल मछली पकड़ने वाले बेड़े को दर्शाते हैं. चीन का यह फिशिंग फ्लीट दुनिया के सबसे बड़े बेड़ों में गिना जाता है. इसके जहाज सिर्फ प्रशांत महासागर तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अटलांटिक और हिंद महासागर में भी सक्रिय रहते हैं. कई बार इन पर अवैध मछली शिकार के आरोप भी लगते रहे हैं.

पर्यावरण के लिए क्यों है यह खतरा?

पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि जायंट स्क्विड समुद्री जीवन चक्र का अहम हिस्सा हैं. इनकी संख्या में तेजी से गिरावट आने पर व्हेल, शार्क और दूसरी बड़ी समुद्री मछलियों पर गहरा असर पड़ेगा. इससे समुद्र का पूरा संतुलन बिगड़ सकता है. विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि अगर इस तरह का अंधाधुंध शिकार जारी रहा, तो आने वाले वर्षों में समुद्र का इकोसिस्टम गंभीर खतरे में पड़ सकता है.

लाल रोशनी, बड़ा संकेत

समंदर में दिखाई देने वाली यह लाल चमक सिर्फ एक रोशनी नहीं, बल्कि भविष्य के खतरे की चेतावनी है. अगर समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो महासागरों से समुद्री जीवन तेजी से खत्म हो सकता है. यह मामला केवल मछली पकड़ने का नहीं, बल्कि पूरे समुद्री पर्यावरण को बचाने का है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag