18,000 रुपये सिर्फ 30 मिनट के लिए... इस कुक की कमाई सुनकर MBA वाले भी सोच में पड़ जाएंगे!
मुंबई की एक महिला वकील के पोस्ट से वायरल हुए इस घरेलू कुक की कहानी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जो हर घर में सिर्फ 30 मिनट काम कर महीने में ₹2 लाख तक कमा रहा है. उसकी स्मार्ट इनकम और प्रोफेशनल अप्रोच को देखकर लोग हैरान हैं और प्रेरणा ले रहे हैं.

मुंबई जैसे महंगे शहर में जहां लोग दिन-रात मेहनत कर भी बमुश्किल गुजारा कर पाते हैं, वहीं एक खाना बनाने वाला कुक आज सोशल मीडिया पर चर्चाओं में छाया हुआ है. इस कुक की इनकम सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे, क्योंकि ये ना तो किसी कॉरपोरेट ऑफिस में काम करता है, ना ही उसका कोई बड़ा बिजनेस है, फिर भी महीने में लाखों कमा रहा है और वो भी सिर्फ आधे-आधे घंटे की कुकिंग करके.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर मुंबई की एक वकील अदिति दोशी द्वारा किया गया पोस्ट इस ‘हाई-प्रोफाइल कुक’ को इंटरनेट पर वायरल बना चुका है. उन्होंने अपनी पोस्ट में खुलासा किया कि कैसे ये कुक हर घर में सिर्फ 30 मिनट का समय देकर 18,000 रुपये चार्ज करता है और महीने में 10 से 12 घरों में जाकर शानदार इनकम कर रहा है.
वायरल हो रहा है मुंबई का ये कुक
अदिति दोशी ने बताया कि ये कुक हर घर से महीने के ₹18,000 चार्ज करता है और एक घर में खाना बनाने में केवल 30 मिनट लगाता है. इतने कम समय में इतने पैसे लेने वाला ये कुक अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. उनकी पोस्ट में लिखा गया- जहां भी ये महाराज जाता है, उसे फ्री खाना और चाय भी मिलती है. पैसे समय पर मिलते हैं और बिना किसी झंझट के वो अपने घर लौट जाता है. ना गुडबाय, ना थैंक यू – बस काम और वापसी.
महीने में कमाता है ₹2 लाख तक
वकील अदिति ने आगे बताया कि ये महाराज दिनभर में 10 से 12 घरों में खाना बनाता है. अगर 10 घरों का हिसाब लगाया जाए तो ये 1,80,000 रुपये महीने की कमाई करता है. वहीं, अगर 12 घरों में जाता है तो यह 2,16,000 रुपये महीने तक कमा सकता है, जो कई मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी से कहीं ज्यादा है.
सब कुक इतने महंगे नहीं, लेकिन...
हालांकि अदिति ने ये भी स्पष्ट किया कि हर कुक इतना महंगा नहीं होता. उन्होंने लिखा- अगर आप अच्छे इलाके में रहते हैं तो 10-12 रुपये हजार में भी आपको कुक मिल जाएगा, लेकिन अगर आप बहुत अच्छा चाहते हैं, तो आपको कीमत भी उसी हिसाब से चुकानी पड़ेगी.
इस वायरल पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इस महाराज की स्मार्ट कमाई को सलाम कर रहा है, तो कोई सोच में पड़ गया है कि उसने अब तक जीवन में क्या किया. एक यूजर ने लिखा- MBA करने से अच्छा है कुकिंग सीख लो. तो वहीं दूसरे ने कहा- ये असली 'हाई-प्रोफाइल' स्किल है.


