score Card

शादी में चकराया सभी का माथा! मेहमानों का 'स्वैग' से नहीं, बल्कि मिठाई की अनोखी वैरायिटी से हुआ स्वागत

Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक शादी का हैं, जहां पर एक ऐसी अनोखी मिठाई मेहमानों को परोसी जा रही हैं. जो अब चर्चा का विषय बन गया है. इस पर लोगों ने अपने रिएक्शन दिए, जिसमें कुछ लोगों ने इसे क्रिएटिविटी बताया तो वहीं कुछ लोग इसे देखकर हैरान और नाखुश नजर आए.

Viral video: इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. जहां लोग अपने-अपने अंदाज में इस मौके को खास और यादगार बनाने के प्रयास करते हैं. वीडियो में मूमेंट को कैप्चर करते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी के साथ साझा करते हैं. ऐसे में इंटरनेट पर शादी की कई वीडियो वायरल भी हो जाती हैं. इन्हीं में से एक वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा है, जिसमें शादी में एक अनोखी तरह की मिठाई परोसी गई. जिसका नाम हैं- मिर्ची का हलवा. जो अब चर्चा का विषय बन गई है. 

वायरल वीडियो: हरी मिर्च से बनी मिठाई

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @bla.dagar__malik.7127 के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी के फूड काउंटर पर मिर्ची का हलवा परोसा जा रहा है. वीडियो में महिला इस अनोखी मिठाई को देखकर हैरानी जताती हुई कहती है कि मैंने कई तरह की मिठाइयां खाई हैं, लेकिन मिर्ची का हलवा पहली बार देख रही हूं. 

वीडियो में हलवे को चांदी की पन्नी में लिपटी हुई हरी मिर्च के साथ परोसा जाता दिखाया गया है. इस दृश्य ने लोगों को हैरानी के साथ हंसी और जिज्ञासा से भर दिया. 

इंटरनेट पर बहस: क्रिएटिव या अजीब?

इस अनोखी मिठाई के वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 14,000 से अधिक लाइक्स मिले हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अगर हमें हरी मिर्च चाहिए होती तो हम पकौड़े खा लेते. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "मैंने इसे 2020 में आजमाया है, और यह बेजोड़ है"

जहां कुछ लोगों ने इसे शादी में क्रिएटिविटी की मिसाल बताया, वहीं कुछ इसे देखकर हैरान और नाखुश नजर आए. 

क्या है यह अनोखी मिठाई?

मिर्ची का हलवा एक ऐसी अनोखी मिठाई है, जिसमें हरी मिर्च को कद्दूकस कर उसे घी, मावा, चीनी और सूखे मेवों के साथ पकाया जाता है. इस हलवे का इतिहास भी पुराना है, और इसे खासतौर पर उन लोगों के बीच पसंद किया जाता है, जो खाने में नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं. 
 

calender
04 December 2024, 12:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag