ऑटो की पिछली सीट पर बैठी किस्मत, फ्रांस से भारत तक पहुंचा प्यार

जयपुर में एक भारतीय ऑटो ड्राइवर और फ्रांस से आई युवती की मुलाकात दोस्ती से प्यार में बदली और कई मुश्किलों के बावजूद शादी तक पहुंची. यह कहानी साबित करती है कि सच्चा प्यार भाषा, देश और हालात की सीमाएं भी पार कर जाता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कभी-कभी जिंदगी की सबसे खूबसूरत कहानियां अचानक और बिल्कुल साधारण पलों में जन्म लेती हैं. ऐसी ही एक कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू रही है, जिसमें एक भारतीय ऑटो ड्राइवर और फ्रांस से भारत घूमने आई एक युवती की मोहब्बत दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई है. 

जयपुर की सड़कों पर शुरू हुई प्यार की कहानी 

यह कहानी किसी फिल्मी सेट पर नहीं, बल्कि जयपुर की आम सड़कों पर शुरू हुई, जहां किस्मत ने दो अलग-अलग देशों और संस्कृतियों के लोगों को एक-दूसरे से मिला दिया. बताया जा रहा है कि फ्रांस की रहने वाली सारा भारत की यात्रा पर आई थीं. जयपुर घूमने के दौरान उन्होंने एक स्थानीय ऑटो रिक्शा ड्राइवर की सेवाएं लीं. शुरुआत में यह रिश्ता सिर्फ एक यात्री और चालक तक सीमित था, लेकिन रोजमर्रा की बातचीत ने धीरे-धीरे दोनों को करीब ला दिया. करीब दो हफ्तों तक युवक ने सारा को अपने ऑटो से जयपुर के अलग-अलग कोने दिखाए. इसी दौरान उनके बीच दोस्ती पनपी और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. भाषा और संस्कृति भले ही अलग थीं, लेकिन भावनाओं ने हर दूरी को मिटा दिया.

जब सारा वापस फ्रांस लौटीं, तब असली परीक्षा शुरू हुई. हजारों किलोमीटर की दूरी के बावजूद दोनों ने संपर्क बनाए रखा. घंटों फोन पर बातचीत और एक-दूसरे के लिए बढ़ती चाहत ने उनके रिश्ते को और मजबूत कर दिया. कुछ समय बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन रास्ता आसान नहीं था. सारा के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, क्योंकि युवक न तो ज्यादा पढ़ा-लिखा था और न ही किसी बड़े पेशे से जुड़ा था. वह सिर्फ एक साधारण ऑटो ड्राइवर था, जिस वजह से उसका फ्रांस वीजा कई बार खारिज कर दिया गया.

 फ्रांस पहुंचने में सफल रहा युवक 

वीजा रिजेक्शन और सामाजिक दबाव के बावजूद दोनों ने हार नहीं मानी. उन्होंने धैर्य और विश्वास के साथ संघर्ष जारी रखा. आखिरकार कई प्रयासों के बाद युवक फ्रांस पहुंचने में सफल रहा और दोनों ने शादी कर ली. आज यह जोड़ा एक खुशहाल जिंदगी जी रहा है और दो बच्चों का माता-पिता है. वे भारतीय त्योहार दिवाली और पश्चिमी पर्व क्रिसमस दोनों साथ मनाते हैं, जो उनके रिश्ते की खूबसूरती को और गहरा बनाता है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक लिखता है कि लोगों ने कहा था यह रिश्ता ज्यादा समय नहीं टिकेगा, लेकिन 13 साल बाद भी वे दोनों साथ हैं. यह कहानी सिर्फ एक प्रेम कथा नहीं, बल्कि उम्मीद, धैर्य और सच्चे प्यार की मिसाल है. जयपुर की गलियों से शुरू हुआ यह सफर फ्रांस तक पहुंचकर साबित करता है कि जब प्यार सच्चा हो, तो सरहदें भी छोटी पड़ जाती हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag