score Card

यहां बकरी ने जन्मा इंसान जैसी शक्ल वाला बच्चा, देखकर लोग रह गए दंग

तमिलनाडु के सेंडामंगलम गांव में एक बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया. इनमें से एक सामान्य था और दूसरा बच्चा इंसान जैसी शक्ल वाला था. इस अनोखी घटना ने गांव में हैरानी और भय दोनों फैला दिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Human-Like Goat Born: तमिलनाडु के एक छोटे से गांव सेंडामंगलम में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां किसान आनंदन की बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया, जिनमें से एक सामान्य था, जबकि दूसरा बच्चा मृत पैदा हुआ और उसकी शक्ल इंसान जैसी थी. इस अनोखी घटना ने स्थानीय लोगों में हैरानी और भय दोनों पैदा कर दिया.

इस घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग आनंदन के घर पहुंच गए. लोग मृत पैदा हुए बकरी के बच्चे को देखकर अचंभित थे और कुछ इसे अलौकिक चिह्न मान रहे थे. वहीं, वैज्ञानिक इसे दुर्लभ जन्मजात विकृति की श्रेणी में रखते हैं.

बकरी ने इंसान जैसी शक्ल के मेमने को दिया जन्म

आनंदन अपने घर में 20 से अधिक बकरियों का पालन करते हैं. उन्होंने बताया कि कल उनकी बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया. एक बच्चा सामान्य था, लेकिन दूसरा बच्चा असामान्य था. उसकी शक्ल इंसान जैसी थी, लेकिन वह मृत पैदा हुआ.

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे जन्म दुर्लभ होते हैं और अधिकांश बच्चे जीवित नहीं रहते. कुछ लोग इसे भगवान का संकेत मानते हैं, जबकि अन्य इसे किसी बुरी घड़ी की शुरुआत मानकर डर जाते हैं.

गांव वालों की प्रतिक्रिया

सेंडामंगलम गांव के लोग इस घटना को लेकर दोधारी मानसिकता में हैं. कुछ इसे भगवान का चिह्न मान रहे हैं, तो कुछ इसे आने वाले संकट का संकेत. इस प्रकार की घटनाएं न केवल स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बन जाती हैं, बल्कि इंटरनेट पर भी तेजी से वायरल होती हैं.

वैज्ञानिक दृष्टिकोण

वैज्ञानिक और मेडिकल विशेषज्ञ इन घटनाओं को अलौकिक नहीं मानते. वे बताते हैं कि ऐसी विकृति के पीछे साइक्लोपिया (Cyclopia) जैसी दुर्लभ जन्मजात स्थितियां होती हैं, जिसमें भ्रूण का चेहरा असामान्य रूप से विकसित होता है.

एक अन्य संभावित कारण फीटल अनासार्का (Fetal Anasarca) है, जिसमें भ्रूण में अत्यधिक तरल पदार्थ जमा हो जाता है और चेहरे के आकार को असामान्य बनाता है. विशेषज्ञ स्पष्ट करते हैं कि यह किसी भी तरह से मनुष्य और पशु के बीच प्रजनन (cross-species reproduction) की वजह से नहीं होता.

calender
14 August 2025, 03:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag