score Card

कैफे में मुस्लिम लड़का को गर्लफ्रेंड के साथ बैठना पड़ा महंगा, लोगों ने खींचकर इतना पीटा, हो गई मौत

महाराष्ट्र के जलगांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 21 साल का युवक अपने दोस्त के साथ एक कैफे में बैठा था, तभी अचानक कुछ लोग वहां पहुंचे. उन्होंने युवक को जबरदस्ती कैफे से बाहर निकाला और गांव में ले जाकर बेरहमी से इतना मारा कि उसकी जान चली गई. जब युवक के परिवार ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. आखिर क्या थी इस क्रूरता की वजह?

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के जलगांव जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां 21 वर्षीय युवक सुलेमान रहीम खान लोगों को इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोप है कि सुलेमान की दोस्ती एक लड़की से थी, जो गांव वालों को पसंद नहीं किया आया और इसी बात से  नाराज लोगों ने एक निर्दोष युवक की जान ले ली. घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है. उनलोगों ने न केवल सुलेमान को बेरहमी से पीटा, बल्कि जब उसके परिवार ने उसे बचाने की कोशिश की, तो उन पर भी हमला किया गया. पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है.

कैफे से गांव तक खींचकर पीटा

पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह सुलेमान अपने गांव छोटा बेतवाड़ से 15 किलोमीटर दूर जामनेर गया था, जहां उसे पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना था. दोपहर करीब 3:30 बजे वह अपनी महिला मित्र के साथ कैफे में बैठा था. इसी दौरान 8-10 लोग वहां पहुंचे, उसका मोबाइल छीना और मोबाइल में एक तस्वीर देखने के बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी.

हमलावर सुलेमान को कैफे से बाहर घसीटकर गांव ले गए. वहां उसे घुमाया गया और बार-बार पीटा गया. अंत में घर के पास डंडों से इतना मारा गया कि वह बेहोश हो गया. आरोपियों ने उसे मरा हुआ समझकर घर के बाहर छोड़ दिया. ग्रामीणों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

परिवार पर भी हमला और गांव वालों को धमकी

रहीम ने रोते हुए कहा कि सुलेमान मेरा इकलौता बेटा था और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था. करीब 15 लोग उसे घर के पास लाए और लात-घूंसों, डंडों से पीटने लगे. जब हम उसे बचाने गए, तो उन्होंने मेरी पत्नी, बेटी और 80 साल के पिता को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने गांव वालों को धमकाया, इसलिए कोई मदद को आगे नहीं आया. मेरे बेटे का किसी लड़की से अफेयर नहीं था, यह कहानी झूठी है.

गिरफ्तार हुए आरोपी 

पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार की पहचान अभिषेक राजकुमार राजपूत (22), घनश्याम उर्फ सूरज बिहारी लाल शर्मा (25), दीपक बाजीराव (20) और रंजत उर्फ रणजीत रामकृष्ण मटाडे (48) के रूप में हुई है. बाकी चार आरोपी आदित्य देवड़े, कृष्णा तेली, शेजवाल तेली और ऋषिकेश तेली को जलगांव के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा गया. सभी को पुलिस हिरासत में भेजा गया है और गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

calender
14 August 2025, 03:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag