score Card

देखो, सामने वाला नीम का पेड़ गिर गया है...कालका जी में गिरा नीम का पेड़, बाइक सवार की मौत; एक घायल

दिल्ली में भारी बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया. कालकाजी में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत और युवती गंभीर रूप से घायल हुई. आप विधायक आतिशी ने सरकार को लापरवाही का दोषी ठहराया. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और पूरे शहर में तेज बारिश से तापमान में गिरावट आई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त वयस्त हो गया. दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालकाजी इलाके में बारिश के चलते एक नीम का पेड़ उखड़कर एक बाइक और एक कार पर गिर गया. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में बैठी एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. 

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रत्यक्षदर्शी चिल्लाता हुआ कह रहा है, "देखो, सामने वाला नीम का पेड़ गिर गया है. कार कुचल गई है. बाइक सवार मर गया है." हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर जुटे और पेड़ के नीचे फंसे लोगों को बचाने की कोशिश करने लगे.

आप विधायक आतिशी ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

इस दुखद घटना के बाद आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने इसे सरकार की लापरवाही करार दिया. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भाजपा सरकार की विफल मानसून तैयारी के कारण दिल्लीवासियों की जान जा रही है.

आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज हंसराज सेठी मार्ग पर पेड़ गिरने से एक युवक की मौत और एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. इस बरसात में भाजपा की नाकामी के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है. मुख्यमंत्री को लोक निर्माण मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए." उन्होंने एक पत्र भी साझा किया, जिसमें लिखा गया कि यह कोई एकल घटना नहीं है. पत्र में कहा गया कि "सरकार के सत्ता में आने के बाद से लगातार बारिश में लोगों की मौत हो रही है, जो बेहद शर्मनाक है."

प्रशासन की प्रतिक्रिया 

दक्षिण पूर्व जिले के पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने जानकारी दी कि हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. स्थानीय पुलिस ने तत्काल बचाव कार्य शुरू करते हुए दोनों घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक किसी की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बचाव अभियान एसीपी कालकाजी की निगरानी में चलाया गया और इलाके में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया.

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में भारी बारिश को देखते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. विभाग ने दिनभर रुक-रुक कर बारिश की चेतावनी दी है. बीते 24 घंटे में सफदरजंग वेधशाला में 13.1 मिमी, आया नगर में 57.4 मिमी, पालम में 49.4 मिमी, लोधी रोड में 12 मिमी, प्रगति मैदान में 9 मिमी और पूसा में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई. तेज बारिश के चलते शहर का न्यूनतम तापमान गिरकर 23.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम रहा. अधिकतम तापमान के 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.

calender
14 August 2025, 03:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag