score Card

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले राहुल गांधी ने भरी विदेश की उड़ान, लंदन और जर्मनी की करेंगे यात्रा...बीजेपी ने कसा तंज

राहुल गांधी लंदन और जर्मनी के दौरे पर रवाना हुए हैं, जहां वे सांसदों और प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे. यात्रा के समय को लेकर भाजपा ने हमला बोला, जबकि कांग्रेस ने इसे अंतरराष्ट्रीय संवाद और लोकतंत्र से जोड़ा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार तड़के करीब 3:20 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट बीए-142 के जरिए लंदन रवाना हुए. लंदन में कुछ कार्यक्रमों के बाद वे जर्मनी जाएंगे, जहां 17 दिसंबर को बर्लिन में सांसदों और भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ उनकी मुलाकात तय है. राहुल गांधी की इस विदेश यात्रा को लेकर एक बार फिर देश की राजनीति गर्मा गई है.

विदेश दौरे का कार्यक्रम

राहुल गांधी के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, लंदन प्रवास के बाद वे जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचेंगे. वहां वे जर्मन संसद के सदस्यों से संवाद करेंगे और भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) ने भी जर्मनी में उनके कार्यक्रम की पुष्टि की है. कांग्रेस का कहना है कि यह यात्रा अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत से जुड़े मुद्दों पर संवाद स्थापित करने और प्रवासी भारतीयों से संपर्क मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है.

भाजपा का तीखा हमला

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेताओं ने यात्रा के समय पर सवाल उठाते हुए उन्हें निशाने पर लिया. पार्टी ने राहुल गांधी को ‘विदेश नायक’ और ‘पर्यटन नेता’ जैसे तंज भरे संबोधनों से घेरा.

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी की 15 से 20 दिसंबर तक की जर्मनी यात्रा संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हो रही है. उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि संसद का सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलना है, लेकिन विपक्ष के नेता इस दौरान देश से बाहर रहेंगे.

X (ट्विटर) पर तंज

शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “एक बार फिर ‘विदेश नायक’ वही कर रहे हैं, जिसमें वे माहिर हैं, विदेश यात्रा. संसद का सत्र 19 दिसंबर तक है, लेकिन राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी में रहेंगे. वे पर्यटन के विपक्ष के नेता हैं. बिहार चुनाव के दौरान भी वे विदेश में थे और तब जंगल सफारी पर गए थे.”

प्रियंका गांधी का पलटवार

भाजपा की आलोचना पर राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कड़ा जवाब दिया. उन्होंने भाजपा के सवालों को पलटते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने कार्यकाल का बड़ा हिस्सा विदेश यात्राओं में बिताते रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने कहा, “अगर प्रधानमंत्री अपने कामकाजी समय का लगभग आधा हिस्सा देश के बाहर बिताते हैं, तो विपक्ष के नेता की यात्रा पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?”

लोकतंत्र पर अंतरराष्ट्रीय मंच से आवाज

राहुल गांधी अपने पहले के विदेश दौरों की तरह इस बार भी भारत के लोकतंत्र, संस्थानों की स्वतंत्रता और संवैधानिक मूल्यों से जुड़े मुद्दों को उठाने वाले हैं. कांग्रेस का कहना है कि सांसद और अब विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह बात रखते रहे हैं कि भारत में लोकतांत्रिक संस्थानों पर दबाव बढ़ रहा है.

वे अक्सर भाजपा और उसके वैचारिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर आरोप लगाते रहे हैं कि वे संस्थानों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और असहमति की आवाजों को दबाया जा रहा है.

राजनीतिक विवाद जारी

राहुल गांधी की विदेश यात्रा एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी बहस का मुद्दा बन गई है. जहां भाजपा इसे संसद से दूरी बताकर हमला कर रही है, वहीं कांग्रेस इसे अंतरराष्ट्रीय संवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा से जोड़कर देख रही है. आने वाले दिनों में यह मुद्दा संसद और राजनीतिक गलियारों में और गर्माने की संभावना है.

calender
15 December 2025, 11:02 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag