score Card

'लोकतंत्र काम नहीं कर सकता...', केरल नगर निगम चुनाव में यूडीएफ की जीत पर राहुल गांधी पर भाजपा का 'वोट चोरी' का तंज

केरल स्थानीय निकाय चुनाव 2025 के नतीजों पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि हर विपक्षी पार्टी ऐसा ही करती है. हारते ही ईवीएम पर सवाल उठाओ, 'वोट चोरी' का आरोप लगाओ, लेकिन जीत मिलते ही सब कुछ सही लगने लगता है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) की लोकल बॉडी चुनावों में बड़ी जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी ने सवाल उठाया कि जब विपक्ष के पक्ष में नतीजे नहीं आते थे तो राहुल गांधी ईवीएम और 'वोट चोरी' का आरोप लगाते थे, लेकिन अब जब UDF जीतता है तो वे चुनाव प्रक्रिया पर सवाल क्यों नहीं उठा रहे.

बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने X पर लिखा कि लोकतंत्र केवल 'चुनिंदा विश्वास' पर नहीं चल सकता. उन्होंने कहा कि विपक्ष को जीत का जश्न मनाने का हक है, लेकिन हार के समय उसी प्रणाली को बदनाम करना लोकतंत्र और जनता के विश्वास को कमजोर करता है.

अमित मालवीय का राहुल गांधी पर निशाना

मालवीय ने कहा कि यदि विपक्ष एक भरोसेमंद विकल्प बनना चाहता है, तो उसे पहले सुसंगतता और जवाबदेही दिखानी होगी. बार-बार प्रक्रिया में भाग लेने के बाद बिना सबूत के नतीजों पर सवाल उठाना राजनीतिक ईमानदारी और लोकतांत्रिक आचार पर गंभीर सवाल खड़े करता है. उन्होंने आगे लिखा कि हर विपक्षी पार्टी ऐसा करती है, लेकिन उन्हें अपनी विश्वसनीयता पर ध्यान देना चाहिए. मालवीय ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र ऐसी नेतृत्व की मांग करता है जो हार में भी संस्थाओं का सम्मान करे.

विपक्ष को करनी चाहिए आत्मनिरीक्षण

बीजेपी नेता ने X पोस्ट में कहा कि यह केवल एक नेता या एक पार्टी का मामला नहीं है. विपक्ष के भीतर गहरी सोच की जरूरत है. विश्वसनीयता, जिम्मेदारी और ईमानदार राजनीतिक आत्मनिरीक्षण की.

केरल में UDF की शानदार जीत

लोकल बॉडी चुनावों में UDF ने चार में से छह नगर निगम, 59 जिला पंचायत, 1063 ब्लॉक पंचायत और 7451 ग्राम पंचायतों में जीत दर्ज की. इससे लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) को बड़ा झटका लगा.

राहुल गांधी, जो 2019-2024 तक केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य रहे, ने UDF के प्रदर्शन की सराहना की और सभी नेताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि नतीजे यह दिखाते हैं कि लोगों का विश्वास UDF में बढ़ रहा है और यह गठबंधन 2026 केरल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा.

राहुल गांधी ने X पर लिखा कि केरल के लोगों को सलाम जिन्होंने लोकल बॉडी चुनावों में UDF पर भरोसा जताया. यह एक निर्णायक और हृदयस्पर्शी जनादेश है. हमारा ध्यान अब अडिग है. केरल के आम लोगों के साथ खड़े रहना, उनकी रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान करना और पारदर्शी, जनता-प्रधान प्रशासन सुनिश्चित करना.

calender
14 December 2025, 11:52 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag