score Card

PIMS पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर, कहा- 65 लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने गुरूवार को जालंधर स्थित पिम्स अस्पताल का दौरा किया. यहां उन्होंने पंजाब में आयुष्मान योजना के तहत इलाज के बारे में जानकारी साझा की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Punjab News: पंजाब सरकार नशे के खिलाफ युद्ध स्तर पर मुहिम चला रही है, जिसके तहत तस्करों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है और नशा छोड़ने वाले व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ केंद्रों में भर्ती कराया जा रहा है. इस प्रयास से अब लोग भी जागरूक होकर मुहिम में शामिल हो रहे हैं और पुलिस को तस्करों के खिलाफ गुप्त सूचनाएं दे रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने जालंधर स्थित पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) अस्पताल के दौरे के दौरान बताया कि इस अभियान से तस्करों के खिलाफ निर्णायक एक्शन लिया जा रहा है.

आयुष्मान स्कीम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री ने पिम्स अस्पताल में आयुष्मान स्कीम को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब स्कीम में पूरे परिवार का नाम दर्ज होगा, जिससे 65 लाख से अधिक लोग मुफ्त इलाज का लाभ ले सकेंगे. वहीं, सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी जैसी समस्याओं के समाधान के लिए कमेटी बनाई गई है और अन्य अस्पतालों में आ रही कमियों को भी जल्द दूर किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि नशा छुड़ाओ केंद्रों और अन्य संस्थानों से लगातार फीडबैक लिया जा रहा है. पहले नशा छोड़ने वालों की ट्रेनिंग के लिए संसाधनों की कमी थी, जिसे अब दूर कर दिया गया है. मेडिकल अफसरों को विशेष ट्रेनिंग देकर इन लोगों के पुनर्वास पर जोर दिया जा रहा है. डाटा एनालिसिस में सामने आया है कि पहले चिट्टे का असर ज्यादा था, लेकिन अब आइस ड्रग्स और अन्य नशों के मामले भी बढ़ रहे हैं.

बच्चों को किया जा रहा जागरूक 

डॉ. सिंह ने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस के साथ-साथ स्कूलों में भी बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. पार्कों में जिम स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि युवाओं का ध्यान नशे से हटाकर फिटनेस और खेल की ओर मोड़ा जा सके. नशा छोड़ने वालों को रोजगार दिलाने की व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे वे समाज में फिर से अपनी पहचान बना सकें.

सरकार के इन प्रयासों से सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं. अब माता-पिता खुद बच्चों को नशा छुड़ाने के लिए केंद्रों में भर्ती करा रहे हैं, जबकि कई तस्कर पंजाब छोड़कर भाग रहे हैं. जेलों में भी नशे के आदी कैदियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि वे नशे की गिरफ्त से बाहर निकल सकें.

calender
14 August 2025, 03:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag