Viral Video: सामने आई महिला, तोड़ी चुप्पी... कहा– ‘भाई जैसे हैं भाजपा नेता’, फिर भी गलत वायरल वीडियो ने बिगाड़ दी इमेज'
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर महिला ने साफ किया कि भाजपा नेता उनके बड़े भाई जैसे हैं. उन्होंने कहा वीडियो गलत तरीके से फैलाया जा रहा है और FIR भी दर्ज कराई है. अगर बदनाम करने की कोशिश रुकी नहीं तो महिला आयोग जाएंगी. जानिए पूरा मामला!

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही सियासी हलकों में हलचल मच गई. लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है, क्योंकि वीडियो में नजर आने वाली महिला खुद सामने आई है और पूरी सच्चाई बयान की है. साथ ही उसने थाने में FIR भी दर्ज कराई है.
वीडियो वायरल, महिला की छवि पर सवाल
कुछ अज्ञात लोगों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाया, जिससे भाजपा नेता की छवि को नुकसान हुआ ही साथ ही महिला की गरिमा पर भी सवाल उठाए जाने लगे. इस वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही थीं जिनमें से कई झूठी और भ्रामक थीं.
महिला ने तोड़ी चुप्पी, कहा– 'भाई समान हैं अध्यक्ष जी'
महिला ने छपिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई और सोशल मीडिया पर वीडियो बयान जारी कर साफ किया कि भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उनके बड़े भाई जैसे हैं. उसने बताया कि घटना वाले दिन वह लखनऊ से गोंडा लौट रही थी, तबीयत खराब थी और वह स्टेशन पर फंस गई थी. ऐसे में उसने अध्यक्ष जी को फोन किया और थोड़ी देर रुकने के लिए मदद मांगी.
गोंडा भाजपा जिला अध्यक्ष के मामले में आया महिला की बयान पर आपकी प्रतिक्रिया#viralvideo #viral #gonda #bjpneta #BJP4IND #gondabjp pic.twitter.com/MZR6G1DKZU
— Times of Bsp (@TimesBsp) May 26, 2025
क्या हुआ था उस रात?
महिला के मुताबिक, अध्यक्ष जी ने खुद आकर उन्हें रिसीव किया और पार्टी कार्यालय में थोड़ी देर रुकने की जगह दी. जब वे सीढ़ी चढ़ रही थीं तो हिल वाली सैंडल पहनने के कारण उनका पैर फिसल गया, तभी उन्होंने अध्यक्ष जी का हाथ पकड़ लिया. बस, उसी वक्त का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे गलत तरीके से पेश कर दिया.
भाजपा के गोंडा जिला अध्यक्ष...
— Vivek yadav (पीडीए परिवार) (@Vivekikauna) May 26, 2025
भाजपा का संस्कार और चाल चरित्र चेहरा... pic.twitter.com/R6q32xSda6
भाजपा नेता ने भी दी सफाई
अमर किशोर कश्यप ने भी बयान दिया कि वो महिला पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं और उस दिन सिर्फ मानवीय आधार पर मदद की गई थी. अगर किसी को सहारा देना जुर्म है तो फिर क्या कहा जाए. उन्होंने कहा कि उन्हें इस वीडियो में कुछ भी आपत्तिजनक नजर नहीं आता.
FIR दर्ज, कार्रवाई शुरू
छपिया थाने के प्रभारी संजीव वर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है. महिला ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर यह सब बंद नहीं हुआ तो वह मानहानि का मुकदमा और महिला आयोग तक भी जा सकती हैं.
इस पूरे मामले में वायरल वीडियो से ज्यादा, एक महिला की गरिमा और एक सामाजिक रिश्ते को गलत तरीके से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. अब देखना ये है कि जांच के बाद सच्चाई किस रूप में सामने आती है. लेकिन यह जरूर तय है कि सोशल मीडिया की ताकत जितनी बड़ी है, जिम्मेदारी भी उतनी ही जरूरी है.


