score Card

फुकेत में सेल्फी बना डरावना सपना: बाघ ने भारतीय पर्यटक पर किया हमला

फुकेट में सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे शख्स पर बाघ ने हमला कर दिया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

थाईलैंड के फुकेट में टाइगर किंगडम की यात्रा एक भारतीय सैलानी के लिए डरावनी घटना में बदल गई, जब वह बाघ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यूजर सिद्धार्थ शुक्ला ने इसका वीडियो साझा किया.

शख्स को मामूली चोट आई

वीडियो में देखा गया कि व्यक्ति पार्क में बाघ के पास खड़ा है और जैसे ही वह तस्वीर खिंचवाने के लिए झुकता है, प्रशिक्षक छड़ी से बाघ को शांत रखने की कोशिश करता है. लेकिन बाघ अचानक आक्रामक हो जाता है और उस व्यक्ति पर झपट पड़ता है. हालांकि, शुक्ला ने बताया कि घायल व्यक्ति को केवल मामूली चोटें आईं और उसकी जान बच गई.

इस घटना के बाद कई लोगों ने ऐसे पर्यटन स्थलों पर उठने वाले सुरक्षा और नैतिकता से जुड़े सवालों को फिर से सामने रखा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस तरह के "सेल्फी कल्चर" और वन्यजीवों के साथ कृत्रिम निकटता को खतरनाक बताया.

 जानवरों के साथ स्टंट सुरक्षित नहीं

एक यूजर ने लिखा कि जानवरों के साथ स्टंट करना कभी भी सुरक्षित नहीं होता. वे स्वभाव से ही जंगली होते हैं, चाहे उन्हें कैद में क्यों न रखा गया हो. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि रोमांच की चाह में ऐसी गतिविधियां जानलेवा बन सकती हैं. यात्रा के दौरान सावधानी और जानवरों के प्रति सम्मान आवश्यक है. 

लंबे समय से विशेषज्ञ इन स्थलों पर जंगली जानवरों के साथ नजदीकी संपर्क की अनुमति देने को लेकर चेतावनी दे रहे हैं. उनका कहना है कि अप्राकृतिक माहौल में रखे जाने पर जानवरों का व्यवहार असामान्य और कभी-कभी हिंसक हो सकता है, जिससे इंसानों को गंभीर खतरा हो सकता है.

calender
30 May 2025, 03:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag