score Card

कबूल है, कबूल है, कबूल है.... प्यार में पगलाए नाबालिग छात्र-छात्रा ने WhatsApp पर किया निकाह, हिंदू लड़की सिंदूर लगा खुद को माना शादीशुदा

WhatsApp Nikah Drama: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 12वीं कक्षा के नाबालिग छात्र-छात्रा ने WhatsApp पर तीन बार 'कबूल है' लिखकर खुद को शादीशुदा मान लिया. परिवार के विरोध के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया, जबकि प्रेमी जोड़ा साथ रहने की जिद पर अड़ा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

WhatsApp Nikah Drama: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 12वीं कक्षा में पढ़ रहे एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने WhatsApp चैट पर ही शादी कर ली. दोनों ने मैसेज में तीन बार 'कबूल है' लिखकर खुद को पति-पत्नी मान लिया और अब साथ रहने की जिद पर अड़े हुए हैं. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस तक पहुंच गया.

परिवारवालों ने जब इस रिश्ते का विरोध किया और दोनों के मोबाइल जब्त कर लिए, तो छात्रा से संपर्क न हो पाने के कारण प्रेमी परेशान हो गया. उसने थाने में जाकर जमकर हंगामा किया और अपनी प्रेमिका के साथ रहने की मांग करने लगा. पुलिस अब मामले को शांत कराने की कोशिश कर रही है.

WhatsApp पर निकाह

यह मामला नगर थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार को 12वीं कक्षा का एक छात्र अपनी प्रेमिका से मिलने की जिद पर थाने पहुंचा. लड़का शहर के पंकज मार्केट इलाके का निवासी है, जबकि लड़की बोचहां थाना क्षेत्र की रहने वाली है. दोनों पिछले दो साल से रिलेशनशिप में थे और हाल ही में WhatsApp पर तीन बार ‘कबूल है’ लिखकर शादी करने का फैसला कर लिया. लड़की ने खुद को शादीशुदा साबित करने के लिए सिंदूर भी लगाना शुरू कर दिया.

मोबाइल जब्त कर मिलने पर लगी रोक

जब इस बात की जानकारी दोनों के परिवारों को हुई, तो उन्होंने कड़ा विरोध जताया. माता-पिता ने उनके मोबाइल जब्त कर लिए और मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी. इस बीच, दोनों की इंटरमीडिएट परीक्षा चल रही थी, जिसके कारण लड़की के परिजन उसे परीक्षा केंद्र छोड़ने और लाने लगे, जिससे प्रेमी उससे मिल नहीं पा रहा था. इस दूरी से बेचैन होकर उसने थाने में जाकर बवाल कर दिया.

थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा

छात्र ने थाने में करीब दो घंटे तक हंगामा किया और पुलिस से मांग की कि उसे उसकी प्रेमिका से मिलने दिया जाए. पुलिस ने जब उसके मोबाइल की जांच की, तो उसमें लड़की के साथ कई तस्वीरें और WhatsApp चैट्स मिलीं, जिसमें उसने तीन बार 'कबूल है' लिखा था. पुलिस ने छात्र को समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा. इस मामले में दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं, जिससे परिवारों की चिंता और बढ़ गई है.

परिवार ने जताई चिंता

छात्र की बहन ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई और बताया कि उसका भाई इस रिश्ते को लेकर इतना जुनूनी हो गया है कि उसने परिवार से दूरी बना ली है. पुलिस अब दोनों परिवारों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है.

calender
11 February 2025, 12:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag