YouTube से हटा India's Got Latent का कॉन्ट्रोवर्शियल वीडियो, समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया से मुंबई पुलिस ने किया संपर्क
Ranveer Allahbadia controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent का हाल ही में रिलीज हुआ एपिसोड भारी विवादों में घिर गया है. इस एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा दिए गए एक बयान पर जमकर विरोध हो रहा है, जिसके चलते दिल्ली, मुंबई और असम में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बढ़ते विवाद को देखते हुए यूट्यूब ने इस एपिसोड को हटा दिया है.

Ranveer Allahbadia controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में इस शो का एक नया एपिसोड रिलीज़ हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. इस एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर जमकर विरोध हो रहा है. इस विवाद के चलते दिल्ली और मुंबई में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने भी बताया कि असम में भी इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज हुई है.
विवाद के बढ़ते दबाव के कारण यूट्यूब ने इस एपिसोड को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने यूट्यूब को निर्देश दिया था कि यह वीडियो हटाया जाए और तीन दिन के अंदर जवाब दिया जाए. इसके बाद वीडियो को डिलीट कर दिया गया. इस मामले में मुंबई पुलिस ने समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क किया है. पुलिस ने दोनों को जांच अधिकारियों के सामने पेश होकर सहयोग करने और अपनी सफाई देने को कहा है.
रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी
शो के दौरान किए गए विवादित कमेंट को लेकर लोग सोशल मीडिया पर गुस्से का इज़हार कर रहे हैं. रणवीर इलाहाबादिया, जिन पर अश्लील सवाल पूछने के आरोप लगे हैं, ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर माफी मांगी. उन्होंने लिखा- "मेरा कमेंट न केवल अनुचित था, बल्कि फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है. मैं यहां सिर्फ माफी मांगने के लिए आया हूं. इसके लिए मैं कोई भी कारण नहीं बताऊंगा, बस माफी मांग रहा हूं."
सोशल मीडिया पर शो को बैन करने की मांग
जैसे ही यह एपिसोड सामने आया, सोशल मीडिया पर #BanIndiasGotLatent और #UnsubscribeRanveerAllahbadia जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. नेटिज़न्स का कहना है कि रणवीर इलाहाबादिया को जो पॉपुलैरिटी मिल रही है, वह इसके लायक नहीं हैं. कई लोगों ने उन्हें अनसब्सक्राइब करना भी शुरू कर दिया है. हालांकि, समय रैना ने अब तक इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही माफी मांगी है.

