score Card

World Day of the Sick: दुनियाभर में कितने लोग हैं बीमार, जानें किस बीमारी के हैं सबसे ज्यादा मरीज?

World Day of the Sick: 11 फरवरी को हर साल विश्व बीमार दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों और उनकी देखभाल करने वालों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सहानुभूति प्रकट करना है. आइए जानते हैं कि दुनियाभर में किस बीमारी के मरीज सबसे ज्यादा हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

World Day of the Sick: 11 फरवरी को हर साल विश्व बीमार दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों और उनकी देखभाल करने वालों के लिए जागरूकता बढ़ाना और प्रार्थना करना है. यह दिन पोप जॉन पॉल द्वितीय द्वारा 1992 में शुरू किया गया था, जब उन्हें खुद पार्किंसन रोग का पता चला था. माना जाता है कि उनकी अपनी बीमारी ही इस विशेष दिन को मनाने की प्रेरणा बनी.

दुनिया भर में कई गंभीर बीमारियां लाखों लोगों को प्रभावित कर रही हैं, जिनमें तपेदिक (टीबी), मलेरिया और हेपेटाइटिस प्रमुख हैं. वहीं, हृदय रोग और कैंसर मृत्यु के सबसे बड़े कारण बने हुए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, टीबी और मलेरिया जैसी बीमारियां अब भी एक वैश्विक संकट बनी हुई हैं.

विश्व बीमार दिवस का इतिहास

विश्व बीमार दिवस पहली बार 11 फरवरी 1993 को मनाया गया था. यह दिन कैथोलिक पर्व आवर लेडी ऑफ लूर्डेस से भी जुड़ा हुआ है, जिसका संबंध फ्रांस के लूर्डेस शहर में हुई धार्मिक घटनाओं से बताया जाता है. पोप जॉन पॉल द्वितीय ने इस दिन की शुरुआत इसलिए की ताकि दुनिया भर के लोग बीमारी से जूझ रहे व्यक्तियों और उनकी देखभाल करने वालों के लिए प्रार्थना कर सकें.

दुनियाभर में कौन-सी बीमारियां सबसे ज्यादा फैली

बीमारी से होने वाली मौतों के पीछे कई कारण होते हैं, लेकिन कुछ प्रमुख बीमारियां लाखों लोगों को प्रभावित कर रही हैं...

  1. तपेदिक (टीबी): साल 2023 में दुनियाभर में 10.8 मिलियन (1.08 करोड़) लोग टीबी से संक्रमित पाए गए. टीबी का इलाज संभव है, लेकिन मल्टीड्रग-रेसिस्टेंट टीबी (MDR-TB) एक बड़ा स्वास्थ्य संकट बन चुका है. कई देशों में यह एकल संक्रामक एजेंट से मृत्यु का सबसे बड़ा कारण बन गया है.

  2. मलेरिया: 2023 में वैश्विक स्तर पर 263 मिलियन (26.3 करोड़) मलेरिया के मामले दर्ज किए गए. मलेरिया से सबसे ज्यादा मौतें WHO अफ्रीकी क्षेत्र में हुईं. अफ्रीकी देशों में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर सबसे ज्यादा रही.

  3. हेपेटाइटिस बी और सी: हेपेटाइटिस बी और सी दोनों पुरानी बीमारियाँ हैं, जो लीवर को प्रभावित करती हैं. इन बीमारियों से ग्रसित लोगों में लीवर कैंसर और सिरोसिस (यकृत रोग) होने का खतरा ज्यादा रहता है.

दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें किन कारणों से होती हैं?

बीमारियों के अलावा कुछ अन्य कारण भी मृत्यु दर को प्रभावित करते हैं..

  • हृदय रोग और स्ट्रोक: दुनियाभर में मौतों का सबसे बड़ा कारण.

  • कैंसर: हर साल लाखों लोग इसकी चपेट में आते हैं.

  • दुर्घटनाएं और चोटें: सड़क दुर्घटनाओं और औद्योगिक हादसों में भी कई मौतें होती हैं.

calender
11 February 2025, 10:29 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag