score Card

'पेरिस में आपका स्वागत है मेरे दोस्त...', AI शिखर सम्मेलन से पहले इमैनुएल मैक्रों ने गले मिल किया PM मोदी का स्वागत

PM Modi Paris Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता से पहले, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उन्हें गले लगाकर अभिनंदन किया. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi Paris Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस में भव्य स्वागत किया गया. पेरिस में आयोजित एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता से पहले, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने वेलकम डिनर के दौरान उन्हें गले लगाकर अभिनंदन किया. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई." इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की, जो एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस में मौजूद हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इस मुलाकात की जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से बातचीत की." पीएम मोदी की यह यात्रा कई द्विपक्षीय और वैश्विक चर्चाओं के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

फ्रांस में तीन दिवसीय दौरा

प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर सोमवार को फ्रांस पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता की और द्विपक्षीय वार्ता की. पेरिस पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया, जिससे प्रधानमंत्री अभिभूत नजर आए.

अपने स्वागत से उत्साहित पीएम मोदी ने एक पोस्ट में लिखा, "पेरिस में एक यादगार स्वागत! ठंड के मौसम के बावजूद भारतीय समुदाय ने आज शाम अपना स्नेह दिखाया. हम अपने प्रवासी समुदाय के प्रति आभारी हैं और उनकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं!"

एआई शिखर सम्मेलन में नवाचार और सुरक्षा पर होगी चर्चा

फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने कहा, "मैं एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हूं, जहां विश्व के नेता और वैश्विक प्रौद्योगिकी सीईओ एक साथ बैठकर समावेशी, सुरक्षित और भरोसेमंद एआई नवाचारों पर चर्चा करेंगे. हमारा लक्ष्य एआई तकनीक को व्यापक सार्वजनिक कल्याण के लिए उपयोग में लाना है."

भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी होगी. इसके बाद, दोनों नेता भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे, जहां व्यापार और निवेश के क्षेत्र में नए अवसरों पर चर्चा होगी.

भारतीय सैनिकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

बुधवार को, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारगुएज युद्ध स्मारक जाएंगे. इसके अलावा, मार्सिले में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी किया जाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध और मजबूत होंगे.

अमेरिका के लिए होंगे रवाना

फ्रांस का दौरा पूरा करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी अपने दो देशों के दौरे के दूसरे चरण में अमेरिका के लिए रवाना होंगे. अधिकारियों के मुताबिक, यह प्रधानमंत्री मोदी की छठी फ्रांस यात्रा है, जो भारत-फ्रांस के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

calender
11 February 2025, 09:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag