score Card

'AAP इंडिया गठबंधन का हिस्सा रहेगी या नहीं', जानें इस पर क्या बोले संजय सिंह

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इन दोनों दलों के बीच तालमेल नहीं बन पाने से भाजपा को फायदा पहुंचने के दावों के बीच, सोमवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के कई नेताओं ने एकता और सामंजस्य पर जोर दिया. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि ‘आप’ ने विधानसभा चुनावों में गठबंधन से इनकार कर दिया था, ऐसे में अब हमपर आरोप लगाना गलत है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी(आप) के संबंधों में आई खटास के बीच, ‘आप’ के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ बने रहने के मुद्दे पर उनकी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व निर्णय लेगा. राज्यसभा सांसद सिंह से जब पूछा गया कि क्या आपकी पार्टी, ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी, तो उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी नेतृत्व इस पर फैसला करेगा. अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.’’

हार का आरोप लगाना गलत-कांग्रेस

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इन दोनों दलों के बीच तालमेल नहीं बन पाने से भाजपा को फायदा पहुंचने के दावों के बीच, सोमवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के कई नेताओं ने एकता और सामंजस्य पर जोर दिया. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि ‘आप’ ने विधानसभा चुनावों में गठबंधन से इनकार कर दिया था, ऐसे में अब उसपर (कांग्रेस पर) आरोप लगाना गलत है. यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली में ‘आप’ की हार के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है, सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी इसकी समीक्षा कर रही है.

लोकतंत्र में जनता सर्वोच्च- संजय सिंह

दिल्ली में 10 साल से अधिक समय से शासन कर रही आप को हाल के विधानसभा चुनावों में अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा, यहां तक कि पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी नई दिल्ली सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा से हार गए. सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोच्च होती है. उन्होंने कहा कि लोगों के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "हम (परिणामों की) समीक्षा कर रहे हैं और अगर कोई कमी पाई जाती है तो उसे ठीक किया जाएगा."

calender
11 February 2025, 08:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag