score Card

'महाकुंभ की थकान उतारते RPF जवान, वर्दी में किया जबरदस्त डांस – वीडियो हुआ वायरल!'

महाकुंभ 2025 के सफल समापन के बाद RPF जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इसमें वर्दी पहने जवान भोजपुरी गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं. जहां कई लोग उनकी मेहनत की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे वर्दी की गरिमा से जोड़कर देख रहे हैं. आखिर क्या है पूरा मामला? जानिए इस वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: महाकुंभ 2025 का समापन 26 फरवरी को हो चुका है. यह भव्य आयोजन पूरे देशभर से लाखों श्रद्धालुओं को प्रयागराज की पवित्र धरती पर खींच लाया. 40 दिनों तक चले इस आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना उत्तर प्रदेश पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था.

लेकिन जैसे ही महाकुंभ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, RPF जवानों ने अपनी खुशी का इजहार अनोखे अंदाज में किया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ RPF जवान भोजपुरी गाने "तू लगावेलू जब लिपस्टिक" पर झूमते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

इस वायरल वीडियो में एक पोस्टर भी नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है – "महाकुंभ 2025 समापन सह-सम्मान समारोह". इसमें जवान मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं और पूरे जोश के साथ जश्न मना रहे हैं. लोगों ने इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाया और जवानों की मेहनत की सराहना की.

इस वीडियो को एक्स (Twitter) पर @SachinGuptaUP नाम के यूजर ने शेयर किया, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने पुलिस बल की कड़ी मेहनत की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा – "यूपी पुलिस को सलाम, महाकुंभ के आयोजन में शानदार मेहनत की है." हालांकि, कुछ लोगों ने वर्दी में जवानों के इस तरह नाचने पर आपत्ति भी जताई और कहा कि "इस तरह का गाना वर्दी की गरिमा के अनुरूप नहीं है."

महाकुंभ में RPF की अहम भूमिका

महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुचारू रूप से नियंत्रित करना किसी चुनौती से कम नहीं था. उत्तर प्रदेश पुलिस और RPF ने पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

RPF की टीम ने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित की, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने से लेकर ट्रेनों की सुरक्षा तक, RPF की जिम्मेदारी काफी अहम थी. इस दौरान किसी भी आपराधिक गतिविधि को रोकने और आम यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जवानों ने चौबीसों घंटे काम किया.

जवानों की मेहनत का जश्न

महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराना पुलिस और RPF के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी. इसी का जश्न मनाने के लिए जवानों ने अपने अंदाज में खुशी जाहिर की. यह वीडियो इस बात को दर्शाता है कि किस तरह इन सुरक्षा बलों ने न सिर्फ कड़ी मेहनत की, बल्कि आयोजन के समापन पर अपनी खुशी भी जाहिर की.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं, लेकिन ज्यादातर लोगों ने जवानों के समर्पण और मेहनत को सलाम किया. महाकुंभ की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले इन जवानों की मेहनत वाकई काबिले-तारीफ है.

calender
05 March 2025, 06:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag