score Card

18 साल पहले झूठे रेप केस में फंसाकर 3 खिलाड़ियों को दिलाई सजा, फिर ऐसे हुआ खुलासा

False Rape case: सख्त कानून लोगों को न्याय दिलाने के लिए बनाया जाता है. लेकिन कभी कभी लोग इसका दुरुपयोग करते है, जिससे कई निर्दोषों को सजा भुगतनी पड़ती है. अमेरिका से एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है जहां एक लड़की ने 18 साल पहले 3 खिलाड़ियों को झूठे रेप केस में फंसाया. हाल ही में मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की ने खुद ये बात स्वीकार की.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

False Rape case: कानून का उद्देश्य न्याय दिलाना है, लेकिन जब इसका दुरुपयोग होता है, तो निर्दोषों की जिंदगी बर्बाद हो जाती है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां झूठे रेप के आरोपों में फंसाए गए तीन खिलाड़ियों को 18 साल तक बेवजह कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी. अब यह मामला एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि आरोप लगाने वाली महिला ने खुद सच्चाई स्वीकार की है.

ड्यूक यूनिवर्सिटी के लैक्रोस खिलाड़ियों पर 2006 में रेप का झूठा आरोप लगाया गया था. अब आरोप लगाने वाली क्रिस्टल मैंगम ने एक इंटरव्यू में कबूल किया है कि उसने आरोप गढ़े थे और उनका कोई आधार नहीं था. उसने ऐसा सिर्फ उन्हें सबक सिखाने के लिए किया था.

2006 में लगा रेप का आरोप

13 मार्च 2006 को क्रिस्टल मैंगम और एक अन्य डांसर को ड्यूक यूनिवर्सिटी के लैक्रोस खिलाड़ियों की पार्टी में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था. परफॉर्मेंस के बाद, मैंगम ने आरोप लगाया कि तीन खिलाड़ियों - डेविड इवांस, कोलिन फिनर्टी और रीड सेलिगमैन ने उसके साथ रेप किया.

कोर्ट में लंबे समय तक चला मामला

रेप के आरोप के बाद यह मामला लंबे समय तक कोर्ट में चला. इस दौरान तीनों खिलाड़ियों को कानूनी और सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, बाद में जांच में यह साबित हुआ कि ये आरोप झूठे थे.

ऐसे हुआ खुलासा

हाल ही में, क्रिस्टल मैंगम ने उत्तरी कैरोलिना की एक जेल से रिकॉर्ड किए गए इंटरव्यू में यह स्वीकार किया कि उसने झूठी गवाही दी थी. मैंगम ने कहा, "उन्होंने मेरा रेप नहीं किया था. मैंने यह सबक सिखाने के लिए किया था. उम्मीद है कि वे मुझे माफ कर देंगे."

माइक निफोंग पर कार्रवाई

इस मामले में जिला अटॉर्नी माइक निफोंग ने आरोपियों के खिलाफ सबूत छुपाए थे. इसकी वजह से 2007 में निफोंग को बर्खास्त कर दिया गया. वहीं, तीनों खिलाड़ियों को निर्दोष घोषित कर दिया गया और उन पर लगाए गए सभी आरोप हटा लिए गए.

calender
14 December 2024, 05:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag