पाकिस्तान की सर्च लिस्ट में भारत का जलवा, क्रिकेट से लेकर मुकेश अंबानी तक...सबसे ज्यादा सर्च किए ये Topics
गूगल ने पाकिस्तान की सर्च लिस्ट दुनिया के सामने रख दी है. पड़ोसी देश ने क्रिकेट, बॉलीवुड मूवी से लेकर मुकेश अंबानी को सबसे ज्यादा सर्च किया है. पाकिस्तानी के इंटरनेट पर सर्च किए गए टॉप 10 ड्रामा में संजय लीला भंसाली का वेब शो ‘हीरामंडी’, विक्रांत मैसी की ‘12वीं फेल’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और ‘स्त्री-2’ शामिल हैं

साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है. हर साल की तरह गूगल ने जाते हुए साल को लेकर सर्च लिस्ट जारी की है. दुनियाभर के तमाम देशों में गुगल पर क्या-क्या सर्च हुआ है. गूगल ने सब बता दिया है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की भी सर्च लिस्ट गूगल ने सबके सामने रख दी है. पाकिस्तान की जनता ने गूगल पर अब तक किन-किन विषयों को सर्च किया है.
लिस्ट में शामिल सलमान खान का ये शो
पाकिस्तानी के इंटरनेट पर सर्च किए गए टॉप 10 ड्रामा में संजय लीला भंसाली का वेब शो ‘हीरामंडी’, विक्रांत मैसी की ‘12वीं फेल’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और ‘स्त्री-2’ शामिल हैं. इसके अलावा इस सर्च लिस्ट में शाहरुख खान की ‘डंकी’ और सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ भी शामिल हैं.
पाकिस्तान में सर्च हुए ये इंडियन शख्स
वहीं पाकिस्तानी सर्च लिस्ट में जिस अकेली भारतीय शख्सियत का नाम शामिल हैं वो हैं बिजनेसमैन मुकेश अंबानी. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी में भारी भरकम और आलीशान इंतजाम किया था. इस बिग फैट वेडिंग में पॉपस्टार रिहाना से लेकर देश विदेश की दिग्गज हस्तियां शामिल हुए थे. मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स भी इस शादी में शिरकत करने पहुंचे थे.
Top 10 मोस्ट गूगल सर्च क्रिकेट रिलेटेड टॉपिक
T20 World Cup
PSL 2024 शेड्यूल
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
पाकिस्तान बनाम इंडिया
पाकिस्तान बनाम यूएसए
इंडिया बनाम इंग्लैंड
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका
इंडिया बनाम इंग्लैंड
Top 10 मोस्ट गूगल सर्च इन पीपुल
अब्बास अतर
एटल अदनान
अर्शद नदीम
सना जावेद
साजिद खान
शोएब मलिक
हरीम शाह
मिनाली मलिक
जोया नसीर
मुकेश अंबानी
Top 10 मोस्ट गूगल सर्च इन मूवी और ड्रामा
हीरामंडी
12वीं फेल
एनिमल
मिर्जापुर सीजन 3
स्त्री 2
इश्क मुर्शिद
भूल भुलैया 3
डंकी
बिग बॉस 17
कभी मैं कभी तुम
Top 10 मोस्ट गूगल सर्च इन टेक
चैटजीपीटी लॉगिन
बिंग इमेज क्रिएटर
इन्फिनिक्स नोट 30
वीवो वाई 100
जेमिनी
इन्फिनिक्स हॉट 50 प्रो
रेडमी नोट 13
आईफोन 16 प्रो मैक्स
इन्फिनिक्स नोट 40
रीमेकर एआई
Top 10 मोस्ट गूगल सर्च इन रेसिपी
बनाना ब्रेड रेसिपी
मालपुरा रेसिपी
गार्लिक ब्रेड रेसिपी
चॉकलेट चिप्स कूकीज
तवा कलेजी रेसिपी
पीच आईस्ड टी रेसिपी
क्रीमी पास्ता रेसिपी
पिज्जा रेसिपी
एग नूडल रेसिपी
हैशब्राउन रेसिपी
Top 10 मोस्ट गूगल सर्च इन 'हाउ टू टॉपिक'
हाउ टू चेक पोलिंग स्टेशन
हाउ टू मेक मिलियंस बिफोर ग्रैंडमा
हाउ टू बाय ए यूज्ड कार
हाउ टू मेक फ्लावर लास्ट लॉन्गर
हाउ टू डाउनलोड यूट्यूब वीडियो इन पीसी
हाउ टू अर्न विदाउट इन्वेस्टमेंट
हाउ टू टीच माय फॉर ईयर ओल्ड टू शेयर
हाउ टू गेट ए ग्रास स्टेन आउट ऑफ जींस
हाउ टू स्टार्ट वर्किंग आउट अगेन आफ्टर ए नी इंजरी
हाउट टू वॉच द वर्ल्ड कप लाइव


