score Card

सऊदी में थ्रिलिंग राइड बनी खौफनाक: झूला हवा में टूटा, सवारों की सांसें अटकी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ढेर सारे लोग मस्ती भरी सवारी का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Saudi Arabia Swing Accident: सऊदी अरब के ताइफ शहर में स्थित ग्रीन माउंटेन पार्क में बुधवार को एक झूले की सवारी के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मनोरंजन पार्क की इस सवारी में तकनीकी खराबी आने के कारण झूले का केंद्रीय खंभा टूट गया, जिससे कम से कम 23 लोग घायल हो गए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हादसे के दौरान लोगों की चीख-पुकार और दहशत साफ देखी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब ‘360 डिग्री’ नामक सवारी पर लोग झूल रहे थे. अचानक झूले का बीच का खंभा टूट गया और तेज धमाके के साथ नीचे आ गिरा, जिससे सवारी पर बैठे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

वीडियो में दिखी तबाही की तस्वीरें

हादसे का 41 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग राइड का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं. कुछ ही पलों में सवारी का मध्य खंभा टूटकर जोरदार आवाज के साथ नीचे गिरता है. इसके बाद अफरा-तफरी मच जाती है और लोग चीखते-चिल्लाते हुए नजर आते हैं. वहा मौजूद एक व्यक्ती के अनुसार, 'झूले का मध्य खंभा तेजी से घूमते हुए अचानक अलग हो गया और दूसरी दिशा में बैठे यात्रियों से टकरा गया.' इस टक्कर के कारण कई लोग झूले से गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों का इलाज जारी, जांच शुरू

हादसे में घायल सभी 23 लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय प्रशासन और पार्क प्रबंधन ने सवारी में आई तकनीकी खराबी की जांच शुरू कर दी है ताकि दोषियों की पहचान की जा सके और भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.

हैदराबाद में भी हो चुका है ऐसा हादसा

इस वर्ष की शुरुआत में भारत के हैदराबाद में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था. नुमाइश प्रदर्शनी में एक जॉयराइड की बैटरी में तकनीकी खराबी आने से झूला बीच हवा में रुक गया और लोग करीब आधे घंटे तक उल्टे फंसे रहे.

calender
31 July 2025, 04:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag