नीता और मुकेश अंबानी की शादी की अनदेखी तस्वीरें वायरल, सामने आई परिवार की विरासत की खास झलक
नीता और मुकेश अंबानी की शादी की अनदेखी तस्वीरें पहली बार 'स्वदेश' पहल के तहत सार्वजनिक की गईं, जिसमें पारिवारिक विरासत 'बाजूबंध' को प्रमुखता दी गई.

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और उद्योगपति मुकेश अंबानी की शादी की अनदेखी तस्वीरें पहली बार सार्वजनिक की गई हैं. ये तस्वीरें 1985 में हुई उनकी शादी की रस्मों के दौरान की हैं, जिनमें दोनों पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को 'स्वदेश' के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया, जो कि भारतीय पारंपरिक हस्तशिल्पों को संरक्षित करने की एक पहल है और इसे रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जाता है. ये पोस्ट स्वदेश के मुंबई स्थित फ्लैगशिप स्टोर की लॉन्चिंग से पहले आयोजित एक विशेष पूजा के अवसर पर साझा की गई.
नीता अंबानी की शादी की झलक
एक तस्वीर में नीता अंबानी लाल और सफेद रंग की पारंपरिक साड़ी में नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में वो मुकेश अंबानी के साथ शादी की एक रस्म निभा रही हैं. ये पहली बार है जब अंबानी परिवार की शादी से जुड़ी इतनी निजी झलक को सार्वजनिक किया गया है. इन फोटोज को साझा करने का मुख्य उद्देश्य नीता अंबानी द्वारा पहना गया पारिवारिक बाजूबंध (armlet) को उजागर करना था, जो उनकी परदादी से विरासत में मिला है. यही बाजूबंध उन्होंने ना केवल अपनी शादी में पहना था, बल्कि हालिया पूजा के दौरान भी इसे धारण किया.
पीढ़ियों से चलती आ रही ये अमूल्य धरोहर
नीता अंबानी ने ये बाजूबंध अपनी नानी की मां से प्राप्त किया था. पोस्ट के अनुसार, ये सिर्फ एक आभूषण नहीं, बल्कि विरासत, प्रेम और उस स्थायी शक्ति का प्रतीक है जो महिलाओं की एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक प्रवाहित होती है - अपने साथ हमारे बुजुर्गों की कृपा, ज्ञान और आशीर्वाद लेकर. अब ये बाजूबंध नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को सौंपा जाएगा और फिर उनकी पोती आदि याशक्ति को.
इस खास मौके पर नीता अंबानी ने एक बेहद खूबसूरत मदुरै कॉटन की 'घरचोला' साड़ी पहनी थी, जिसे शिल्पकार श्री राजश्रृंदर (राजकोट) ने 10 महीनों की मेहनत से तैयार किया था. ये परिधान भी भारतीय कारीगरी और हस्तकला की गरिमा का प्रतीक था. इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा गया- स्वदेश के मुंबई स्थित एरोस फ्लैगशिप स्टोर के शुभारंभ से पहले, श्रीमती नीता अंबानी ने पारंपरिक पूजा के साथ परंपरा को सम्मानित किया. उन्होंने मदुरै कॉटन घरचोला साड़ी धारण की, जिसे राजकोट के शिल्पकार श्री राजश्रुंदर ने 10 महीनों में हाथ से बुनकर तैयार किया.
इस पूजा में शामिल हुई अंबानी परिवार की महिलाएं
इस पारंपरिक पूजा समारोह में नीता अंबानी के साथ उनकी बेटी ईशा अंबानी, बहु श्लोका और राधिका भी उपस्थित रहीं. ये पूजा मुंबई के ऐतिहासिक चर्चगेट स्थित एरोस सिनेमा भवन में आयोजित की गई, जहां जल्द ही स्वदेश का प्रमुख स्टोर खोला जाएगा.


