score Card

बॉक्सर से मजाक में कहा ‘तेरे जैसा ही हूं’, पीएम मोदी का ये पल वायरल हुआ

हरियाणा के बॉक्सर नीरज ने सांसद खेल महोत्सव में पीएम मोदी से मजेदार और प्रेरक बातचीत की, जिसमें उन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का वादा किया. पीएम मोदी ने उनकी मासूमियत और जूनून को सराहा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दौरान देशभर के होनहार खिलाड़ियों से बातचीत करते नजर आए. इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा के उभरते बॉक्सर नीरज से भी मुलाकात की, जो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखता है. दोनों के बीच की बातचीत इतनी मजेदार और दिलकश थी कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

 अनौखी थी बातचीत की शुरुआत  

बातचीत की शुरुआत ही अनौखी थी. जैसे ही पीएम मोदी नीरज को संबोधित करते हुए कहते हैं कि, नीरज, राम-राम, बॉक्सर जवाब देता है, और कैसे हो. इस पर पीएम मुस्कुराने लगते हैं और कहते हैं, मैं तेरे जैसा ही हूं. इस छोटे से संवाद ने ही लोगों का ध्यान खींच लिया और वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

बॉक्सर नीरज की मासूमियत ने दर्शकों का दिल जीत लिया. पीएम मोदी ने उनसे मजाकिया अंदाज में कहा कि नीरज नाम सुनकर उन्हें लगता है कि उनका नाम भी नीरज होना चाहिए. नीरज ने बेफिक्र अंदाज में जवाब दिया, हां जी. इसके बाद नीरज ने अपने परिवार और पृष्ठभूमि के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उनके पिता बलवान सिंह कॉपरेटिव सोसाइटी में काम करते हैं, उनकी मां घर संभालती हैं और वह खुद हरियाणा के टोहाना के डांगरा गांव के रहने वाले हैं. नीरज ने यह भी बताया कि वह बॉक्सिंग खिलाड़ी हैं और नेशनल मेडलिस्ट भी रह चुके हैं.

खेलों की योजन पर क्या बोले नीरज?

पीएम मोदी ने नीरज से खेलों में आगे बढ़ने की योजना के बारे में पूछा. नीरज ने कहा कि वह आगे बॉक्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं. जब पीएम ने पूछा कि क्या वह मोबाइल और इंटरनेट पर दुनिया और भारत के बड़े-बड़े बॉक्सरों के मैच देखते हैं, तो नीरज ने बताया कि वह नियमित रूप से मैच देखते हैं और उनसे सीखते हैं, जिससे उन्हें मोटिवेशन मिलता है.

पीएम मोदी ने हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा कि मोबाइल पर बैठे रहने पर उनके पिता क्या कहते हैं. नीरज ने हंसते हुए कहा कि हां, ऐसा होता है, लेकिन जब अच्छे बॉक्सर की फाइट देखता हूं तो खुद को रोक नहीं पाता. बातचीत का सबसे रोमांचक हिस्सा तब आया जब पीएम मोदी ने पूछा कि क्या वह आने वाले समय में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत सकते हैं. नीरज ने आत्मविश्वास से कहा, हां जी, जरूर. मैं इस या अगले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर आपके हाथ में लाकर दूंगा. इस उत्तर पर सभी ने तालियां बजाईं और पूरे माहौल में उत्साह की लहर दौड़ गई.

calender
25 December 2025, 04:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag