Viral Video:चेहरे पर मुस्कान, गोद में नन्हा सा बच्चा लिए ई- रिक्शा रही इस मां का वीडियो हुआ वायरल, लोग हो गए भावुक

Viral Video: सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रहा है, जिसमें वह अपने ई-रिक्शा में बैठी हुई ग्राहकों को आपस में बातचीत करते हुए...........

Poonam Chaudhary

हाइलाइट

  • कुछ यूज़र्स इस महिला के हिम्मत और साहस की सराहना करते नज़र आ रहे हैं.

Viral Video: माँ तो माँ होती है चाहे वह किसी भी रूप में क्यों न हो. वह अपने बच्चे के लिए मारने और मरने को दोनों के लिए ही तैयार रहती हैं. यह बात शत - प्रतिशत सत्य भी है. कहा जाता है कि माँ ईश्वर का रूप होती है, वह खुद भूखी रहकर अपने बच्चों का पेट सबसे पहले भरती है. जिसके लिए वह घर - घर जाकर लोगों के बर्तन भी धोती है. जिसका कर्ज कोई भी बच्चा नहीं उतार सकता, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक माँ घर चलाने के लिए ई-रिक्शा चला कर अपने परिवार का पेट पाल रही है. वीडियो को ज़रा आप गौर से देखेंगे तो आपको नज़र आएगा की उसके गोद में एक छोटा सा बच्चा भी है. जिसको देख लोग काफी भावुक हो रहे हैं. 

बच्चे को गोद में लिए चला रही ई-रिक्शा

यह वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रहा है, जिसमें वह अपने ई-रिक्शा में बैठी हुई ग्राहकों को आपस में बातचीत करते हुए देख रही है, उसके गोद में एक नन्हा सा बच्चा भी है, जिसको वह बड़े ही लाड दुलार से अपना प्रेम बरसा रही है. माँ और बच्चे के इस प्रेम को देख सभी लोग भावुक हो गए हैं. 

यूज़र्स हुए भावुक 

जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आया तभी से यूज़र्स कमैंट्स की भरमार कर रहे हैं. जिसमें कुछ इस महिला का पता पूछ रहे हैं, जिससे वह उसकी आर्थिक तौर से कुछ मदद कर सकें तो, वहीँ कुछ यूज़र्स इस महिला के हिम्मत और साहस की सराहना करते नज़र आ रहे हैं, तो कुछ का कहना है की माँ जैसे हमें इस दुनिया में कोई प्यार नहीं कर सकता. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag