score Card

'रेस्टोरेंट में टेबल पर बच्चा नाचते हुए बना 'आज की रात' का सुपरस्टार! देखें ये क्यूट वीडियो जो इंटरनेट पर छा गया!'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा रेस्टोरेंट की टेबल पर खड़े होकर तमन्ना भाटिया के गाने 'आज की रात' पर शानदार ठुमके लगा रहा है। उसके डांस से लोग इतने प्रभावित हुए कि तालियां और सीटियां बजाकर उसका उत्साह बढ़ा रहे हैं। बच्चे के जोश और मासूमियत को देखकर लोग इसे सबसे क्यूट वीडियो बता रहे हैं। जानें, कैसे इस छोटे से डांसर ने सबका दिल जीत लिया!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा रेस्टोरेंट की डाइनिंग टेबल पर खड़े होकर तमन्ना भाटिया के पॉपुलर गाने 'आज की रात' पर जबरदस्त ठुमके लगाता नजर आ रहा है। इस मासूम बच्चे का डांस न केवल वहां मौजूद लोगों के दिलों को छू रहा है, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

टेबल को बनाया डांस फ्लोर

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक 6-7 साल का बच्चा, जो रेस्टोरेंट में अपने परिवार के साथ खाना खाने आया था, अपने टेबल पर खड़ा होकर इस पॉपुलर गाने पर ऐसे थिरक रहा है जैसे वह कोई प्रोफेशनल डांसर हो। बच्चा पूरी तन्मयता से डांस कर रहा था और पास खड़े गेस्ट उसकी हर मूव पर तालियां बजा रहे थे। उसकी ऊर्जा और जोश देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वह पूरी दुनिया को अपनी डांस स्टाइल से मंत्रमुग्ध कर रहा हो।

गाने पर बच्चों के साथ हर उम्र के लोग झूम उठे

यह वीडियो वाकई में मनोरंजन से भरपूर है, और देख कर आपको महसूस होता है कि बच्चों में कितनी ऊर्जा और जोश होता है। बच्चा ना सिर्फ डांस कर रहा था, बल्कि आस-पास के लोग भी उसे उत्साहित करने के लिए सीटियां बजा रहे थे। जैसे ही उसने और ठुमके लगाए, लोग उसे और भी जोश से तालियां बजाकर सराहने लगे। यहां तक कि उसके पिता भी डांस स्टेप्स की मदद कर रहे थे, जिससे बच्चे का उत्साह और बढ़ गया।

वायरल हुआ वीडियो, सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, "तमन्ना भी पीछे रह गई, बच्चा तो सच में स्टार निकला!" वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया, सबसे क्यूट वीडियो इंटरनेट पर।" एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "बच्चे को नाचने से मना किया तो उसे खाना नहीं मिलेगा!"

यह वीडियो ना सिर्फ बच्चों के जोश को दिखाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि जब कोई अपनी खुशी के लिए कुछ करता है तो वह उसे पूरी दुनिया के साथ शेयर करना चाहता है। इस वायरल वीडियो ने साबित कर दिया कि डांस की कोई उम्र नहीं होती, और छोटी सी उम्र में भी टैलेंट की कोई सीमा नहीं होती।

डांस के इस मासूम जादू को सबने खूब सराहा

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग इस बच्चे की मासूमियत और जोश की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उसकी हंसी और ठुमके देखने के बाद लगता है कि हर किसी में एक छोटा सा डांसर छुपा हुआ है। सोशल मीडिया पर इस बच्चे के डांस की तारीफें हो रही हैं और ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

calender
08 January 2025, 10:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag