score Card

बेंगलुरु में पीछा करते रहे युवक, डर से सहमी लड़कियां; ऑटो से रिकॉर्ड किया पूरा वीडियो

बेंगलुरु में 3 युवतियों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर बताया कि कैसे कुछ अनजान पुरुषों ने पहले कैफे में नजर रखी और फिर सड़कों पर उनका पीछा किया. करीब 10 मिनट की दहशत के बाद लड़कियां किसी तरह सुरक्षित घर पहुंचीं, इस घटना ने सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़का दिया.

बेंगलुरु की सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. शहर में घूमने निकली तीन युवतियों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कुछ अनजान पुरुषों ने पहले एक कैफे में नजर रखी और फिर उनका पीछा किया. इस घटना ने ना केवल उन्हें मानसिक रूप से झकझोर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों में गुस्सा भर दिया है.

ये मामला तब सामने आया, जब तीनों युवतियों ने एक इंस्टाग्राम रील में अपने अनुभव को रिकॉर्ड किया. उन्होंने बताया कि कैसे एक सामान्य दिन की शुरुआत देखते ही देखते डरावनी घटना में तब्दील हो गई, जब कुछ संदिग्ध पुरुषों ने उनका पीछा किया और उन्हें अपनी कार से डराने की कोशिश की.

पहले कैफे में दिखे, फिर सड़कों पर किया पीछा

तीनों लड़कियों ने बताया कि दिन की शुरुआत उन्होंने रमेश्वरम कैफे में की थी. लेकिन जब वे जेपी नगर में टहल रहीं थीं, तब उन्हें महसूस हुआ कि कुछ पुरुष, जो पहले कैफे में भी नजर आए थे, अब उनका पीछा कर रहे हैं. वीडियो में एक युवती ने बताया कि हमें समझ आ गया कि ये वही लोग हैं जो रमेश्वरम में हमारे साथ थे और अब ये हमारा पीछा कर रहे हैं. 

ऑटो में बैठते ही पीछा करने लगी कार

लड़कियों ने बताया कि जैसे ही वे रैपिडो ऑटो में बैठने जा रही थीं, पीछा कर रहे पुरुषों ने अपनी कार ठीक उनके सामने रोक दी. उन्होंने कहा कि जैसे ही हम ऑटो में बैठे, उन्होंने हमारी ऑटो का पीछा करना शुरू कर दिया. घबराई हुई लड़कियों ने ऑटो ड्राइवर को स्थिति की जानकारी दी, लेकिन उसका रवैया उदासीन रहा. इसी दौरान, उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें कार का पीछा करते हुए दिखाया गया. वीडियो में एक युवती ने कहा कि आप देख सकते हैं? वो अब भी हमारा पीछा कर रहे हैं. 

10 मिनट की दहशत के बाद मिली राहत

लगभग 10 मिनट तक पीछा किए जाने के बाद, लड़कियां किसी तरह उन पुरुषों को चकमा देने में कामयाब रहीं और सुरक्षित अपने घर पहुंचीं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे अंदर से काफी डरी हुई हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद, कई यूजर्स ने लड़कियों से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की अपील की. साथ ही, कई लोगों ने इस तरह के व्यवहार को डॉक्यूमेंट करने को जरूरी बताया ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें.

calender
28 July 2025, 08:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag