ऑस्ट्रेलियाः समुद्र तट के ऊपर दो हेलीकॉप्टर की टक्कर, चार की मौत

ऑस्ट्रेलिया में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है। गोल्ड कोस्ट के उत्तरी समुद्र तट के ऊपर दो हेलीकॉप्टर की आपस में टक्कर हो गई है। इस हादसे में एक हेलीकॉप्टर में सवार चार यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि अन्य घायल हो गए है। गोल्ड कोस्ट क्वीन्सलैंड राज्य के ब्रिस्बेन से 45 मील दूर दक्षिण में है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

ऑस्ट्रेलिया में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है। गोल्ड कोस्ट के उत्तरी समुद्र तट के ऊपर दो हेलीकॉप्टर की आपस में टक्कर हो गई है। इस हादसे में एक हेलीकॉप्टर में सवार चार यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि अन्य घायल हो गए है। गोल्ड कोस्ट क्वीन्सलैंड राज्य के ब्रिस्बेन से 45 मील दूर दक्षिण में है।

इस घटना पर क्वींसलैंड राज्य पुलिस के कार्यवाहक निरीक्षक गैरी वॉरेल ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों हेलीकॉप्टर गोल्ड कोस्ट के उत्तरी समुद्र तट मेन बीच में सीवर्ल्ड पार्क के समीप टकरा गए। उन्होंने बताया कि यह हादसा उस दौरान हुआ जब एक हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था और दूसरा हेलीकॉप्टर उतर रहा था।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने मेलबर्न रेडियो स्टेशन 3एडब्ल्यू को बताया कि सीवर्ल्ड के कर्मचारियों ने दुर्घटना की आवाज सुनी। इसके बाद अधिकारियों ने सीवर्ल्ड पार्क के समीप घटनास्थल की ओर जाने वाले सीवर्ल्ड ड्राइव मार्ग को बंद कर दिया है। वहीं क्वीन्सलैंड एंबुलेंस सेवा ने बताया कि पुलिस टीम और डॉक्टर्स घटनास्थल पर मौजूद हैं।

इस घटना को लेकर ऑस्ट्रेलिया के परिवहन सुरक्षा ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें कि गोल्ड कोस्ट आस्ट्रेलिया के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है और यहां पर छुट्टियों के दौरान काफी भीड़ रहती हैं।

calender
02 January 2023, 06:15 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो