Black Money: स्विट्जरलैंड के राजदूत ने कहा-भारत के साथ अब ब्लैक मनी कोई मुद्दा नहीं

स्विट्जरलैंड के राजदूत डॉ राल्फ हेकनर ने सोमवार को स्विट्जरलैंड-भारत के बीच वित्तीय संबंधों पर खुलकर वार्ता की। एक इंटरव्यू में उन्होंने स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा भारत के काले धन को लेकर बड़ा बयान दिया।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

स्विट्जरलैंड के राजदूत डॉ राल्फ हेकनर ने सोमवार को स्विट्जरलैंड-भारत के बीच वित्तीय संबंधों पर खुलकर वार्ता की। एक इंटरव्यू में उन्होंने स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा भारत के काले धन को लेकर बड़ा बयान दिया।

स्विट्जरलैंड के राजदूत डॉ राल्फ हेकनर ने कहा कि स्विट्जरलैंड और भारत के बीच वित्तीय संबंधों में अब काला धन कोई मुद्दा नहीं रह गया है, क्योंकि दोनों देश ने इस मुद्दे पर पहले ही काफी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया है।

एक इंटरव्यू में हेकनर ने कहा कि मैं दो साल से भारत में स्विस एम्बेसेडर हूं, लेकिन काले धन के मामले पर मैंने बहुत कम बातें सुनी हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक ब्लैक मनी के मामले का सवाल है तो इससे निपटने के लिए साल 2018 में ही दोनों देशों ने एक एग्रीमेंट कर लिया था और इसके आधार पर ही दोनों देश जानकारी शेयर करते है।

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि साल 2021 के दौरान भारत के कई लोगों ने स्विस बैंक में इन्वेस्ट किया है। स्विट्जरलैंड सरकार और स्विस बैंक ने इनके बारे में भारत सरकार के साथ जानकारी साझा की थी। बता दें कि आमतौर पर स्विट्जरलैंड के बैंको को भारत के कारोबारियों और नेताओं के लिए काफी महफूज माना जाता है।

calender
10 January 2023, 03:14 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो