Britain: लंदन के रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, रेल सेवा बाधित

लंदन के साउथ वार्क रेलवे स्टेशन पर भीषण आग लग गई है। इसके बाद लंदन व आसपास के क्षेत्र की रेल सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। फायर ब्रिगेड की करीब दस गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिए लगानी पड़ी है, लेकिन घंटों प्रयास करने के बावजूद भी आग पूरी से नहीं बुझ सकी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

लंदन के साउथ वार्क रेलवे स्टेशन पर भीषण आग लग गई है। इसके बाद लंदन व आसपास के क्षेत्र की रेल सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। फायर ब्रिगेड की करीब दस गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिए लगानी पड़ी है, लेकिन घंटों प्रयास करने के बावजूद भी आग पूरी से नहीं बुझ सकी।

लंदन के मशहूर लंदन ब्रिज के पास स्थित साउथ वार्क रेलवे स्टेशन पर स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अचानक से भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग यूनियन स्ट्रीट पर रेलवे आर्क में लगी है। लंदन फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को तुरंत इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां पहुंची। इस बीच अग्निशमन विभाग के करीब 70 कर्मचारी आग बुझाने में लग गए। घंटों मशक्कत करने के बाद भी आग पर पूरी तरह से नहीं बुझ सकी।

इस दौरान लंदन ब्रिज के पास आसमान में काले धुएं का गुब्बार दिखाई दे रहा था। हालांकि आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। आग लगने के बाद लंदन व आसपास के क्षेत्र की रेल सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई।

लंदन फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि जिस साउथ वार्क रेलवे स्टेशन पर आग लगी है, वह लंदन का एक अतिव्यस्त स्टेशन है। आग के कारण यात्रियों को भी अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों के मुताबिक अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस मामले की जांच की जा रही है।

calender
17 August 2022, 06:39 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो