Britain: ऋषि सुनक पत्नी अक्षता संग पहुंचे मंदिर, जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण की पूजा की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और भारतीय मूल के ऋषि सुनक श्रीकृष्ण की शरण में पहुंचे है। प्रधानमंत्री बनने के लिए संघर्ष कर रहे भारतवंशी ऋषि सुनक जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण भगवान की पूजा की। ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता के साथ लंदन के एक मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और भारतीय मूल के ऋषि सुनक श्रीकृष्ण की शरण में पहुंचे है। प्रधानमंत्री बनने के लिए संघर्ष कर रहे भारतवंशी ऋषि सुनक जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण भगवान की पूजा की। ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता के साथ लंदन के एक मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की।

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री रहे सुनक मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर अब जॉनसन के उत्तराधिकारी बनने की रेस में शामिल हो गए हैं। ऋषि सुनक अब कंजर्वेटिव पार्टी के कार्यकर्ताओं के वोट जुटाने में लगे हुए हैं। कई सर्वे में सुनक अपनी प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस से पीछे बताए जा रहे है।

ऋषि सुनक जन्माष्टमी के पर्व पर लंदन के भक्तिवेदांत मेनोर मंदिर पहुंचे। ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता के साथ तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, वे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले लोकप्रिय हिंदू त्योहार जन्माष्टमी मनाने के लिए मंदिर पहुंचे। वे लंदन के भक्तिवेदांत मेनोर मंदिर गए और वहां पूजा-अर्चना की।

 

इसके बाद ऋषि सुनक की यह तस्वीर काफी लोकप्रिय भी हुई है। तीन हजार से अधिक लोगों ने ऋषि सुनक के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और 13 हजार से अधिक लोगों ने उनके ट्वीट को रीट्वीट किया है। जबकि 97 हजार से लोगों ने सुनक व उनकी पत्नी अक्षता के फोटो वाले ट्वीट को लाइक किया है।

calender
19 August 2022, 01:50 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो