score Card

दक्षिण कोरिया में इमारत में लगी आग, सात लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया के देगू शहर में बृहस्पतिवार को एक कार्यालय की इमारत में आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय दमकल विभाग और पुलिस के अधिकारियों

दक्षिण कोरिया के देगू शहर में बृहस्पतिवार को एक कार्यालय की इमारत में आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय दमकल विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। देगू अग्निशमन विभाग के अधिकारी शिन जु-हान ने कहा कि शहर की जिला अदालत के पीछे एक कार्यालय की इमारत की दूसरी मंजिल में लगी आग को बुझाने के लिए दर्जनों दमकलकर्मियों और गाड़ियों को तैनात किया गया।

उन्होंने कहा कि आग की इस घटना में अब तक सात लोगों की मौत होने और 35 अन्य लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। दक्षिण कोरियाई मीडिया ने हादसे की कुछ तस्वीरों को प्रकाशित किया है, जिसमें इमारत से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। इसके अलावा तस्वीरों में राहत एवं बचाव के प्रयासों में जुटे आपातकालीन विभाग के कर्मचारियों को भी देखा जा सकता है। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

calender
09 June 2022, 12:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag