China: जियांग्शी प्रांत में बड़ा सड़क हादसा, 17 लोगों मौत, कई घायल

चीन के जियांग्शी प्रांत में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। रविवार को नानचांग शहर में एक के बाद एक कर के करीब 56 वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 से अधिक लोग घायल हो गए है। अधिकारियों ने बताया कि चीन के वार्षिक चंद्र नववर्ष पर छुट्टियों के बीच काफी लोग बाहर निकलते हैं। जिस कारण सड़कों पर काफी भीड़भाड़ रहती है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

चीन के जियांग्शी प्रांत में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। रविवार को नानचांग शहर में एक के बाद एक कर के करीब 56 वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 से अधिक लोग घायल हो गए है। अधिकारियों ने बताया कि चीन के वार्षिक चंद्र नववर्ष पर छुट्टियों के बीच काफी लोग बाहर निकलते हैं। जिस कारण सड़कों पर काफी भीड़भाड़ रहती है।

चीन के स्थानीय यातायात प्रबंधन ब्रिगेड ने बताया कि यह हादसा जियांग्शी प्रांत के नानचांग शहर के बाहरी इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने या किस प्रकार के वाहन इसमें शामिल थे। फिलहाल इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि इस तरह के हादसे अकसर चालकों के थके होने और वाहनों के खराब रखरखाव या क्षमता से अधिक सामान ढोने के कारण होते है, लेकिन हाल ही के वर्षों में सख्त नियमों से लागू करने के बाद ऐसी घटनाएं कम हुई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद ट्रैवल एडवाइज़री जारी कर कहा गया है कि 'सावधानी से ड्राइव करें'।

calender
08 January 2023, 03:21 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो