कभी नहीं लड़ा जाना चाहिए परमाणु युद्धः Putin

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि परमाणु युद्ध में कोई विजेता नहीं हो सकता है और इसे कभी नहीं लड़ा जाना चाहिए। उन्होंने सोमवार को परमाणु हथियारों के अप्रसार पर संधि के पक्षकारों के 10वें समीक्षा सम्मेलन में अपने अभिवादन के दौरान यह बात कही है। तासा समाचार एजेंसी ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा कि हम मानते हैं कि परमाणु युद्ध में कोई विजेता नहीं हो सकता है और इसे कभी नहीं लड़ा जाना चाहिए।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि परमाणु युद्ध में कोई विजेता नहीं हो सकता है और इसे कभी नहीं लड़ा जाना चाहिए। उन्होंने सोमवार को परमाणु हथियारों के अप्रसार पर संधि के पक्षकारों के 10वें समीक्षा सम्मेलन में अपने अभिवादन के दौरान यह बात कही है। तासा समाचार एजेंसी ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा कि हम मानते हैं कि परमाणु युद्ध में कोई विजेता नहीं हो सकता है और इसे कभी नहीं लड़ा जाना चाहिए।

पुतिन ने कहा कि रूस ने एनपीटी के हस्ताक्षरकर्ता के रूप में लगातार उसके पत्र और भावना का पालन किया। संबंधित हथियारों की कमी और सीमा पर संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ द्विपक्षीय समझौतों के तहत हमारे दायित्वों को भी पूरा किया गया है। पुतिन ने जोर देते हुए कहा कि सभी एनपीटी-अनुपालन वाले देशों को बिना किसी अतिरिक्त शर्तों के असैन्य परमाणु ऊर्जा तक पहुंच का अधिकार होना चाहिए। उन्होंने कहा, हम परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में अपने अनुभव भागीदारों के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं।

पुतिन ने आगे कहा, रूस को उम्मीद है कि यह सम्मेलन दुनिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए परमाणु अप्रसार व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। बता दें कि एनपीटी समीक्षा सम्मेलन पांच साल में एक बार आयोजित किया जाता है। 10वां सम्मेलन मई 2020 में न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण इसमें देरी हुई। इसके बाद यह अगस्त 2022 के लिए पुनर्निर्धारित किया गया।

1968 में एनपीटी पर हस्ताक्षर किए गए और अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस और फ्रांस के परमाणु शस्त्रागार को वैध बनाया। अन्य देशों ने दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर सामूहिक विनाश के हथियार बनाने या हासिल करने के अधिकार को छीन लिया है। 190 से अधिक देश अब इस संधि के पक्षकार हैं। जबकि इजराइल, भारत और पाकिस्तान संधि से बाहर हैं। वहीं उत्तर कोरिया 2003 में समझौते से हट गया।

calender
02 August 2022, 08:56 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो