Pakistan: TTP ने Pak सरकार के साथ फिर से जताई संघर्षविराम की इच्‍छा

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने फिर एक बार पाकिस्तानी सरकार के साथ संघर्षविराम की इच्छा जाहिर की है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मसले पर बंद कमरे में बैठक जारी है। बता दें कि पिछले साल 28 नवंबर को टीटीपी ने विराम समझौता खत्म कर दिया था। इसके बाद से लगातार पाकिस्तानी सैनिकों पर हमले जारी है। फिलहाल, पाकिस्तान के लिए टीटीपी बड़ी चुनौती बना हुआ है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने फिर एक बार पाकिस्तानी सरकार के साथ संघर्षविराम की इच्छा जाहिर की है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मसले पर बंद कमरे में बैठक जारी है। बता दें कि पिछले साल 28 नवंबर को टीटीपी ने विराम समझौता खत्म कर दिया था। इसके बाद से लगातार पाकिस्तानी सैनिकों पर हमले जारी है। फिलहाल, पाकिस्तान के लिए टीटीपी बड़ी चुनौती बना हुआ है।

टीटीपी के प्रमुख का कहना है कि वह पाकिस्तानी सरकार के साथ अभी भी संघर्षविराम समझौते के लिए तैयार है। इससे पहले पाकिस्तान सरकार के साथ पिछले साल जून में हुए अनिश्चितकालीन संघर्ष विराम समझौते को टीटीपी ने 28 नवंबर 2022 को खत्म कर दिया था।

इस समझौते के खत्म होने के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर लगातार हमले किए जा रहे है। बताया जाता है कि टीटीपी के अल-कायदा के साथ करीबी संबंध हैं और उसने पाकिस्तानी सरकार को धमकी दी हुई है। यादि सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कड़े कदम जारी रखती है तो पीएम शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी जैसे शीर्ष नेताओं को निशाना बनाया जाएगा।

वहीं टीटीपी ने कहा कि उसने पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्ष विराम समझौता रद्द नहीं किया है। शनिवार को पाकिस्‍तानी अखबार डॉन ने एक वीडियो में टीटीपी प्रमुख मुफ्ती नूर वली महसूद के हवाले से बताया कि हमने अफगानिस्तान की मध्यस्थता में पाकिस्तान के साथ वार्ता की थी। हम संघर्ष विराम समझौते के लिए अब भी तैयार हैं।

calender
08 January 2023, 06:12 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो