भारतीय मूल के Rishi Sunak बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

किसी ने नहीं सोचा था कि भारत पर 200 साल तक हुकुमत करने वाले ब्रिटेन पर कभी कोई भारतीय मूल का व्यक्ति राज करेगा। लेकिन यह सोमवार को सच हो गया जब भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में सपथ ली।

Vishal Rana
Vishal Rana

किसी ने नहीं सोचा था कि भारत पर 200 साल तक हुकुमत करने वाले ब्रिटेन पर कभी कोई भारतीय मूल का व्यक्ति राज करेगा। लेकिन यह सोमवार को सच हो गया जब भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। गीता पर हाथ रखकर शपथ लेने वाले ऋषि सुनक ईसाई बाहुल्य ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री हैं। यही नहीं, ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले गैर-श्वेत प्रधानमंत्री बने हैं।

ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद जनता को संबोधित करते हुए ऋषि सुनक ने कहा कि, यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है कि मैं जिस पार्टी से प्यार करता हूं उसकी सेवा करने और देश की सेवा करने का मौका मुझे मिला है। मैं लिज़ ट्रस को देश के लिए उनके द्वारा दी गई सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कई बदलाव के बीच अपनी सेवा गरिमा के साथ की।अपने संसदीय सहयोगियों का समर्थन और कंजरवेटिव और यूनियनिस्ट पार्टी के नेता के रूप में चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि, मैं संकल्प लेता हूं कि मैं ईमानदारी और विनम्रता के साथ आपकी सेवा करूंगा। मैं ब्रिटेन की जनता के लिए दिन-रात काम करूंगा। यही एकमात्र तरीका है जिससे हम चुनौतियों से जीत सकते हैं और अपने आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। ब्रिटेन एक विशाल देश है लेकिन हम एक गहन आर्थिक चुनौती का सामना कर रहे हैं। हमें अब स्थिरता और एकता की आवश्यकता है। मैं अपनी पार्टी और देश को एक साथ लाना अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाऊंगा।

वहीं ऋषि सुनक को ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि, मैं वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए आपके साथ वार्ता के लिए उत्सुक हूं।

calender
24 October 2022, 09:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो