एस जयशंकर ने की अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात, कहा-अधिक टिकाऊ होंगे व्यापार संबंध

भारत और अर्जेंटीना के बीच व्यापार संबंधों को और अधिक टिकाऊ और महत्वाकांक्षी बनाया जाएगा। अर्जेंटीना पहुंचे भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार संबंधों की प्रगाढ़ता के साथ रक्षा व परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

भारत और अर्जेंटीना के बीच व्यापार संबंधों को और अधिक टिकाऊ और महत्वाकांक्षी बनाया जाएगा। अर्जेंटीना पहुंचे भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार संबंधों की प्रगाढ़ता के साथ रक्षा व परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

विदेश मंत्री जयशंकर ने अर्जेंटीना की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने उनका स्वागत किया। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने व्यापार स्तरों को अधिक टिकाऊ और महत्वाकांक्षी बनाने सहित द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। साथ ही ऊर्जा व खाद्य सुरक्षा क्षेत्र में विचारों का आदान प्रदान कर इस दिशा में और अधिक काम करने पर सहमति बनाई।

 

इसके अलावा दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने और परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में परस्पर समन्वय से काम करने पर भी सहमति बनी। जयशंकर पराग्वे और ब्राजील का दौरा पूरा करने के बाद अब अर्जेंटीना के दौरे पर पहुंचे है।

इस दौरान जयशंकर ने अर्जेंटीना के अर्थव्यवस्था मंत्री सर्जियो मस्सा से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत और अर्जेंटीना के बीच आर्थिक सहयोग पर विचार विमर्श किया।

calender
26 August 2022, 03:27 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो